कॉपी एडिटर/वीडियो एडिटर/लीगल रिपोर्टर/सोशल मीडिया मैनेजर की जरुरत
मीडिया के दिग्गज संस्थानों में से एक इंडिया टुडे(India Today) ग्रुप को बड़े पैमाने पर पत्रकारों की जरूरत है। संस्थान की तरफ से अलग-अलग पदों पर आवेदन मंगवाए गए हैं। आवेदन के मुताबिक इंडियो टुडे को कॉपी एडिटर, वीडियो एडिटर लीगल रिपोर्टर और सोशल मीडिया मैनेजर की जरुरत है। सभी भर्तियां दिल्ली, मुंबई, इलाहाबाद, चेन्नई और केरल के लिए हैं।
अनुभव(Experiences)
- सुप्रीम कोर्ट रिपोर्टर(Supreme Court Reporter)- 2-5 साल(1 साल सुप्रीम कोर्ट कवर किया हो) का अनुभव जरूरी है। साथ ही कानूनी भाषा के साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
- हाईकोर्ट रिपोर्टर( High Court Reporter)- लीगल रिपोर्टिंग में कम से कम 1 साल का अनुभव। साथ ही कानूनी भाषा के साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
- डेस्क/कॉपी एडिटर/वीडियो एडिटर/सोशल मीडिया मैनेजर के लिए आवेदकों के पास 2 से 7 साल का अनुभव होना चाहिए।
योग्यता(Eligibility)
लीगल रिपोर्टर्स(Legal Reporters) के लिए आवेदक के पास पत्रकारिता के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कानून में स्नातक (Law Graduate) होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक https://forms.gle/ib5JPunwzaktsMGd8 पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं।
READ : Jobs in India Today Group, Copy Editor, Legal Reporter, Video Editor, Social Media Manager, Journalism, Student, Career, Media, Latest News, Media, khabrimedia