रहना-खाना बिल्कुल फ्री, ये हैं भारत के चुनिंदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन

TV
Spread the love

ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया

हम हो या आप, अगर कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले हमारा ध्यान बजट पर जाता है। मसलन किस होटल में रहेंगे, कहां खाएंगे वगैरह-वगैरह..इसके लिए ज्यादातर लोग ऑफ सीजन का इंतजार करते हैं। क्योंकि इस दौरान टूरिस्ट डेस्टिनेश्न्स पर लोग कम आने के चलते होटल्स अपने रेट कम कर देते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो आज हम आपके ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां ना सिर्फ आप फ्री में रह सकते हैं बल्कि ट्रिप के साथ मुफ्त खाने को भी इंजॉय कर सकते हैं।

गोविंद घाट गुरुद्वारा (उत्तराखंड)  

गोविंद घाट, Pic-सोशल मीडिया

यह गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली  जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है. यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्धालु यहां मुफ्त में रह सकते हैं. गुरुद्वारे से आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.

आनंदाश्रम (केरल)

आनंदाश्रम Pic-सोशल मीडिया

केरल की खूबसूरत पहाड़ियों और हरियाली के बीच आनंदाश्रम में ठहरना एक अलग ही तरह का अनुभव साबित हो सकता है. आप इस आश्रम में फ्री में रह सकते हैं. आश्रम में आपको दिन के तीन समय का खाना भी दिया जाता है जिसे काफी कम मसालों के साथ तैयार किया जाता है।

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (हिमाचल प्रदेश)-

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा, PIC- सोशल मीडिया

अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. यहां आपको फ्री पार्किंग और खाने की सुविधा भी मिलती है. मणिकरण साहिब गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास ही स्थित है

ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर

ईशा फाउंडेशन, Pic-सोशल मीडिया

कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है. यह सदगुरू का एक धार्मिक केंद्र है जहां पर आदियोगी शिव का बेहद खूबसूरत और बड़ा सा स्टैच्यू भी है. यह सेंटर योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में काम करता है.  अगर आप चाहें तो यहां पर अपना सहयोग भी दे सकते हैं. यहां पर आप फ्री में रह सकते हैं.

गीता भवन (ऋषिकेश)

गीता भवन, Pic-सोशल मीडिया

पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित गीता भवन में यात्री फ्री में रह सकते हैं. साथ ही यहां आपको खाना भी मुफ्त में दिया जाता है. इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे हैं जहां दुनिया भर से लोग आकर ठहरते हैं. आश्रम की ओर से सत्संग और योग के सेशन्स भी दिए जाते हैं.

तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री(सारनाथ)

तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री, Pic-सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश स्थित इस एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपए है. इस मोनेस्ट्री को लाधन चोटरुल मोनालम चेनमो ट्रस्ट की ओर से मेनटेन किया जाता है. इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है.

न्यिंगमापा मोनेस्ट्री(हिमाचल)

न्यिंगमापा मोनेस्ट्री, Pic-सोशल मीडिया

यह मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर लेक के पास स्थित है. इस खूबसूरत सी मोनेस्ट्री में रहने का एक दिन का किराया 200 से 300 रुपए हैं. इस मोनेस्ट्री के पास ही एक लोकल मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं.

READ: Budget Trip, Stay For Free In India’ How to stay for free in India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *