BUDGET 2024

BUDGET 2024: क्या सस्ता..क्या महंगा..देखिए पूरी लिस्ट

Trending राजनीति
Spread the love

BUDGET 2024 हुआ पेश जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा

Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट (Union Budget 2024) आज पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इसे संसद में पेश किया जो उनका बतौर वित्त मंत्री लगातार 7वां बजट है। बजट 2024 में इनकम टैक्स स्लैब में छूट देकर मध्यम वर्ग का दिल जीतने का पूरा प्रयास किया गया है। इसके साथ ही सबसे बड़े ऐलान के तहत कई जरूरी चीजों को सस्ता करने की भी घोषणा कर दी गई है। सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर टिकी थी कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः SIP Invest: 16 साल में 5 गुना रिटर्न..10 हजार की SIP से बना 1.09 करोड़

आपको बता दें कि इस बार बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है। साथ ही बजट में मरीजों को भी राहत मिली है और कैंसर (Cancer) की दवा सस्ती कर दी गई। बजट 2024 में लिथियम आयन बैटरी (lithium ion batteries) सस्ती करने की घोषणा हुई है। जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम भी घट सकते हैं। इसके साथ ही इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा हो गई है।

क्या हुआ सस्ता और महंगा देखिए पूरी लिस्ट

कैंसर के इलाज के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम पर मिली छूट
मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर घटाया गया सीमा शुल्क
एक्सरे ट्यूब पर भी छूट
मोबाइल फोन, पार्ट्स और चार्जर पर ड्यूटी 15% कम
बिजली के तार भी होंगे सस्ते
25 अहम खनिजों पर ड्यूटी समाप्त
फिश फीड पर ड्यूटी कम हुई
देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते के कम होंगे दाम
सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी
प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी कम
प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का हुआ इजाफा
हवाई सफर हुआ महंगा
सिगरेट भी महंगी हुई

ये भी पढ़ेंः Wipro Job Hiring: विप्रो में 12 हजार नई जॉब ओपनिंग

बजट 2024 में विकसित भारत का रोडमैप

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 (Modi Government 3.0) के पहले बजम में रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप है। मोदी 3.0 के तहत पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करने वाला बजट है जो फिस्कल प्रूडेंस को ध्यान में रखकर तैयार हुआ है। यह मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट है, जिसमें 2 अंतरिम बजट भी शामिल हैं।

बजट की क्या बड़ी घोषणाएं

आपको बता दें कि बजट 2024 में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन, कराधान सुधार, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा, स्थानीय विनिर्माण, नौकरी और कौशल सृजन पर जोर और अधिक श्रम-प्रधान क्षेत्रों में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव (पीएलआई) आवंटन का समर्थन करने पर केंद्रित है। नए रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने तीन योजनाओं की भी घोषणा की हैं।

रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं होगीं शुरू

वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि सरकार रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं शुरू करेगी। पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए योजना, जिसमें सभी क्षेत्रों में कार्यबल में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। रोजगार देने वाली योजना से 2.1 करोड़ युवाओं को लाभ होगा।

शेयर बाजार के निवेशकों को झटका

बजट 2024 में एक तरफ जहां न्यू टैक्स रिजीम को लेकर बड़ी घोषणा की गई हैं। वहीं शेयर बाजार के निवेशकों के लिए भी बड़े एलान हुए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैपिटल गेन टैक्‍स लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन को को 12 फीसदी कर दिया गया। पहले यह मात्र 2.50 फीसदी था।
वहीं, कुछ असेट्स पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स (STCG) को भी 20 फीसदी किया गया है। कैपिटल गेन टैक्‍स से जुड़े एलान का असर शेयर बाजार पर देखने को मिला।