बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)के अल्फा-2 सेक्टर में स्थित नवीन अस्पताल(Naveen Hospital) से आ रही है..जहां मंगलवार देर शाम अस्पताल के चौथे फ्लोर पर आईसीयू(icu) में आग लग गई। दरअसल एसी में गैस भरने के दौरान ये हादसा हुआ।
आग लगने से हॉस्पिटल के अंदर धुआं फैल गया। हॉस्पिटल के स्टाफ ने फायर इक्विपमेंट के सहारे आग पर काबू पाया और शीशा तोड़ तोड़ कर धुएं के गुबार को निकाला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आईसीयू में भर्ती 5 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया। गनीमत रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
धुएं के गुबार से भरा नवीन अस्पताल के चौथे फ्लोर पर स्थित आईसीयू में एसी की मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान एसी में गैस भरने के दौरान आग लग गई। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पांच गंभीर मरीजों, 17 सामान्य वार्ड के और पांच अन्य सहित 27 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया। सूचना पर लगभग 15 मिनट में दमकलकर्मी और पुलिस भी पहुंच गए। लेकिन पूरे अस्पताल में धुआं भरने के कारण मरीज, तीमारदार और बचाव कार्य में जुटे अस्पतालकर्मियों का बुरा हाल हो गया।
कई मरीज बेड से उठकर निकले
आग का असर अन्य मंजिलों पर भी दिखा। अस्पताल में इस तरह अफरातफरी मच गई कि कई मरीज खुद जान बचाने के लिए बेड से उठकर भाग निकले। यहां तक की आईसीयू और एचडीयू में भी कुछ मरीज खुद उठकर खड़े हो गए। हालांकि बाद में उन्हें अस्पतालकर्मियों ने निकालकर एंबुलेंस की मदद से दूसरे अस्पताल पहुंचाया। एक-दो मरीज गंभीर हालत होने के कारण बेड से उठ नहीं पाए। उन्हें दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाला।
चौथी मंजिल पर थी जगह कम
चौथी मंजिल पर स्थित एचडीयू में ऐसे मरीजों को भर्ती किया जाता है, जिनकी मदद के लिए अस्पतालकर्मी हर समय मौजूद रहते हैं। एचडीयू में बेड काफी करीब लगे हुए थे। एचडीयू के सामने ही आईसीयू था और इनके बीच में डॉक्टर का कमरा था। आईसीयू और एचडीयू के बीच काफी कम जगह थी। इस वजह से राहत और बचाव कार्य में परेशानी हुई। अस्पतालकर्मी, दमकलकर्मी और पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।