ABP न्यूज़ में बड़ी हलचल.. खबर जरूर पढ़ें

TV
Spread the love

एबीपी नेटवर्क (ABP Network) से बड़ी खबर सामने आ रही है। नेटवर्क की वाइस प्रेसिडेंट रमा पॉल ने पद से इस्तीफा दे दिया है।  सूत्रों के मुताबिक रमा मार्च 2023 के आखिर तक नेटवर्क के साथ बनी रहेंगी। रमा पॉल एबीपी नेटवर्क में साढ़े 7 से जुड़ी हुई थीं।

एबीपी नेटवर्क से पहले, पॉल डाबर, मुद्रा, मैक्कैन और लियो बर्नेट जैसे संगठनों के साथ विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने फ्रिटो-ले, नेस्ले, जनरल मोटर्स और माइक्रोसॉफ्ट के लिए भी काम किया है। रमा पॉल अपनी नई पारी कहां से शुरू करेंगी फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।