कहते हैं रक्त दान..महादान.. खून की सबसे ज्यादा Importance उस समय पता चलती है जब जरुरत के समय लोग एक या दो यूनिट ब्लड के लिए इधर से उधर भटकते हैं। ऐसे समय जब कोई ब्लड डोनेट करता है और सामने वाले इंसान के काम आता है तो दिल से जो दुआ निकलती है वो कर्ज़ कोई नहीं उतार सकता।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) अमित विजय दुग्गल मेमोरियल ट्रस्ट और रेडक्रॉस की तरफ से 17 दिसंबर को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट करके इसे सफल बनाया।