कहते हैं रक्तदान(Blood Donation) से बढ़कर कुछ भी नहीं। क्योंकि जरुरत पड़ने पर इसी रक्त से किसी जरुरतमंदर की जिंदगी बचाई जा सकती है।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद(Akhil Bharatiya terapanth yuvak parishad) की तरफ से 50 से ज्यादा देशों में “मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव”(Mega Blood Donation Drive) का आयोजन किया। भारत में ये आयोजन तिरुपुर, तमिलनाडु में किया गया। खास मौके पर बतौर चीफ गेस्ट मदान फाउंडेशन(Madaan Foundation) के संस्थापक भूपिंदर मदान(Bhupinder Madaan) भी शामिल हुए। और उन्होंने इस नेक कार्य में शामिल होते हुए रक्तदान भी किया।
यही नहीं भूपिंदर मदान ने इस ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन भी किया जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया। भूपिंदर मदान ने लोगों से रक्तदान की अपील भी की। उनका मानना है कि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी दी जा सकती है।
READ: Blood Donation, Akhil Bharatiya terapanth yuvak parishad,Madaan Foundation,Bhupinder Madaan, khabrimedia