AajTak Anand News: गुजरात का आणंद, भारत का एक ऐसा जिलो जिसका नाम श्वेत क्रांति और सबसे बड़े सहकारी क्षेत्र के विकास के कारण आधुनिक भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया गया है।
आणंद (Anand) मूल रूप से खेड़ा जिले का ही एक हिस्सा था। साल 1997 में आणंद को अपना अस्तित्व मिला। आणंद लोकसभा गुजरात (Gujarat) राज्य के 26 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में से एक है। यह जिला दुनिया के नक्शे पर मिल्क प्रोडक्ट (Milk Products) और कोऑपरेटिव आंदोलनों को लेकर एक अलग ही मुकाम बनाया है। इसे भारत की दुग्ध राजधानी भी कहा जाता है। आपको बता दें कि यह के सबसे समृद्ध जिलों में से एक है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः ताजमहल के शहर में जनता किस पर लुटाएगी प्यार..देखिए आजतक का ‘हेलिकॉप्टर शॉट’
लोकसभा चुनाव को लेकर जब आजतक की टीम दर्शकों का चुनावी मिज़ाज़ जानने के लिए आणंद पहुंच गई। आजतक की टीम जब आणंद पहुंची तो यहां मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ। जिससे यह पता लगाया जा सके कि जनता का क्या मूड है। ये भी समझा जा सके कि इस बार जनता किसके साथ है और उनके मुद्दे क्या हैं।
आजतक की सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने जब लोगों से लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी राय जानना चाही तो वहां मौजूद लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
यहां आए कुछ लोग लोकसभा चुनाव 2024 का सबसे बड़ा मुद्दा राममंदिर बताया तो विपक्ष का समर्थन कर रहे लोगों ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा भी।
लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार वोट करने जा रहे एक वोटर ने कहा कि किसी और दल की ताकत ही नहीं थी कि अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बनवा सके। लेकिन बीजेपी की मोदी सरकार ने सपना सच कर दिखाया। किसी और देश में सुरक्षा की बात की। और इसके लिए मोदी सरकार (Modi government) को अहम बताया।
इस कार्यक्रम का सबसे दिलचस्प पहलू ये रहा कि पीएम मोदी के हमशक्ल बनाकर एक शख्स आजतक के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का पहले से ही फैन हूं, उन्होंने आगे कहा कि अगर मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते हैं तो भारत का तीन पार्ट हो जाएगा। वहीं कुछ लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार को विकास के लिए अहम मुद्दा बताया।
आणंद की सियासत पर एक नज़र
राजनीति के तौर पर आणंद का एक अलग ही पहचान है. आणंद परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है. पार्टी ने यहां दस बार जीत हासिल की है, जबकि भाजपा 1989, 1999, 2014 और 2019 में चार बार इसे छीनने में कामयाब रही है.
आणंद लोकसभा सीट के विस्तार की बात करें तो इस निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जिसमे खंभात, बोरसाद, आंकलाव, उमरेठ, आनंद, पेटलाद और सोजित्रा शामिल है. जातिगत समीकरण की बात करें तो आनंद लोकसभा में क्षत्रिय-ठाकुर मतदाता की संख्या ज्यादा है. उसके बाद पाटीदार, मुस्लिम, बनिया, ब्राह्मण मतदाता है. 1980 से आनंद लोकसभा सीट पर कांग्रेस में माधवसिंह सोलंकी या ईश्वरभाई चावड़ा के परिवार से ही उम्मीदवार चुनाव में उतरते रहे. वहीं भाजपा ने जितनी बार यहां पर जीत दर्ज कराई है उतनी बार पाटीदार उम्मीदवार को मैदान में उतारा था।
ये भी पढ़ेंः ब्रह्म नगरी अजमेर में फिर से खिलेगा कमल? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट Live
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मितेशभाई पटेल ने 6,33,097 वोटों के साथ जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी भरतसिंह एम सोलंकी को 4,35,379 वोट मिले और एआरआरपी के नेता भट्ट सुनीलकुमार नरेंद्रभाई को महज 1,155 वोट मिले थे.
2014 का जनादेश
2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दिलीपभाई मणिभाई पटेल को 4,90,829 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के नेता भरतसिंह सोलंकी को हराया था। सोलंकी को 4,27,403 (44.0%)वोट मिले थे।