Bihar Teachers Salary: बिहार के शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, नीतीश सरकार ने वेतर के लिए जारी किए 25 अरब रुपये
Bihar Teachers Salary: बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने शिक्षकों को बड़ी राहत दे दी है। प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को राहत देते हुए उनके वेतन भुगतान के लिए 25 अरब रुपये की राशि मंजूर कर दी है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) के तहत मंजूर की गई है। इस राशि से शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 का वेतन दिया जाएगा। साथ ही, पहली सक्षमता परीक्षा (Competency Test) पास करने वाले विशिष्ट शिक्षकों की वेतन (Salary) संबंधी समस्या भी जल्द दूर होगी। इसके लिए शिक्षकों के आंकड़े HRMS पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Patna: सोन नहर से रोहतास और बक्सर के किसानों को मिलेगा फायदा
जानिए कब आएगा वेतन
बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) के द्वारा जारी की गई राशि के तहत प्रारंभिक रूप से 825 करोड़ रुपये जिलों को जारी किए गए हैं, जिससे अगले सप्ताह तक शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
इस मंजूर राशि में से तत्काल 825 करोड़ रुपये जिलों को बांटे गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा महालेखाकार को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि यह राशि पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के अधीन कार्य कर रहे शिक्षकों और अपग्रेडेड मिडिल स्कूल में जिला संवर्ग के ग्रेजुएट ट्रेंड वेतनमान वाले शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान के लिए तय की गई है। ये शिक्षक समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत हैं और यह भुगतान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किया जाएगा।
शिक्षा विभाग (Education Department) ने शिक्षकों से जुड़े आंकड़े एचआरएमएस पोर्टल (HRMS Portal) पर अपलोड करने का आदेश जारी कर दिया गया है। एक तरफ जहां प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 25 अरब रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। वहीं दूसरी ओर राज्य में पहली कंपीटेंसी एग्जाम पास विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान में आ रही समस्याएं अब जल्द ही दूर होने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Patna News: विकास की राह का वाहक बन रहा ‘महिला संवाद’
जानें कहां अपलोड होंगी जानकारी
निदेशक साहिला ने जानकारी दी कि सक्षमता परीक्षा में 1,81,581 विशिष्ट शिक्षक पास हुए थे। इनमें से 1,75,335 शिक्षकों के आंकड़े मुख्यालय द्वारा HRMS पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक, जिनके वेतन भुगतान से संबंधित आंकड़े एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाये हैं, से संबंधित सूचना यथा शिक्षक का नाम, सक्षमता आवेदन संख्या, प्रान एवं अन्य विवरण की इंट्री गूगल शीट (Google Sheet) पर की जानी है।
इसके तहत संबंधित शिक्षकों के विवरण एचआरएमएस पोर्टल (HRMS Portal) पर अपलोड किए जाएंगे और वंचित शिक्षकों की तकनीकी ज्वाइनिंग का प्रोसेस पूरा कराया जाएगा। इस विषय में शिक्षा विभाग द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
डीईओ के लिए भी जारी हुआ निर्देश
इस विषय में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशों के मुताबिक, ई-शिक्षाकोष पोर्टल (E-Shikshakosh Portal) पर अगर किसी शिक्षक का आधार नंबर गलत दर्ज है या अभी तक अपडेट नहीं किया गया है, तो संबंधित शिक्षक को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से संपर्क कर विवरण को अपडेट कराना होगा। साथ ही अगर किसी शिक्षक का एप्लिकेशन नंबर पीआरएएन या क्लास कैटेगरी सही नहीं है, तो उन्हें भी जरूरी रूप से सुधार कर अपडेट किया जाएगा।

