बिहार: समस्तीपुर में थानेदार की मौत के बाद सियासी बवाल

बिहार
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

बिहार में एक बार फिर से जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है और उसी का नतीज़ा है कि बदमाश इतने बेख़ौफ़ हो गए है कि दारोगा को ही मौत के घाट उतार दिए। जिसके बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तो नीतीश कुमार को ‘नीतीश बीमार’ तक बोल दिया है।

दरअसल सोमवार की रात समस्तीपुर में पशु तस्करों की तलाशी में छापा मारने गए दरोगा को बदमाशों ने आंख में ही गोली मार और आनन-फानन में अस्पताल जैसे ही लेकर जाया गया डॉक्टरों ने दरोगा नंदकिशोर यादव को मृत घोषित कर दिया। एसपी विनय तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम लगी हुई है। हालांकि अभी कोई भी पदाधिकारी कैमरे पर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है की कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी भी पुलिस के द्वारा की गई है।

घटना के बाद बिहार ने सियासी बवाल काफी तेज हो गई और बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर में जिस तरह अपराधियों ने दारोगा की हत्या कर दी, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार तो बीमार हैं ही, उनकी पार्टी भी बीमार हो गई है और अब वे बिहार को भी बीमार कर रहे हैं। बिहार में अपराधी, शराब माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस वाले को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में कैसे सुशासन चलेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन खत्म हो गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या करा रहे हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

READ: khabrimedia, Latest News Samastipur-Latest News Bihar- Top news-Latest Noida news-lateरbst News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi