Bihar: RJD पर पीएम मोदी का हमला..बोले लैंड फॉर जॉब स्कैम वालों का काउंटडाउन शुरू

चुनाव 2024 बिहार राजनीति
Spread the love

PM Modi News: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रभार अभियान में लगे हुए हैं। इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार (Bihar) की राजधानी पटना, काराकाट (Karakat) और फिर बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित किए। प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे पटना के बिक्रम में रामकृपाल यादव के समर्थन में सभा की। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेनियों ने पूरे बिहार को अंधेरे में रखा, सिर्फ अपने परिवार के लोगों को रोशनी पहुंचाई।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने कांग्रेस की 1971 वाली गलती याद दिला दी

Pic Social Media

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काराकाट पहुंचे। यहां उपेंद्र कुशवाहा के लिए पीएम वोट करने की अपील किए। इस दौरान उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हेलिकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा।

इसके बाद पीएम बक्सर (Buxar) पहुंचे। यहां बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के समर्थन में उन्होंने सभा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज की वोटिंग के बाद इंडी गठबंधन के गुब्बारे की सारी हवा निकल चुकी है। अब साफ दिखता है सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है।

बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत, अमानत का काम देखेंगे। कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी हैं। यूपी के शहजादे को सदमा लगने वाला है, उन्होंने कहा कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें INDI गठबंधन जीत रहा है। अब पता नहीं यह बार-बार साइकिल पंक्चर होने का सदमा है या कांग्रेस के शहजादे की संगत का असर होने लगा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को अपनी जायदाद समझती है। कहते हैं शहजादे ही इकलौते प्रधानमंत्री हैं। आरजेडी वाले कहते हैं 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनाएंगे। भ्रष्टाचार इनके अंदर इस तरह बैठा है कि ये उसे नोटों की गड्‌डी समझते हैं। देश को लूटो और आपस में बांट लेंगे।