बिहार: रणजी मैच में अधिकारी जी का फोड़ा सर, शर्मसार हो गया क्रिकेट

खेल बिहार
Spread the love

Cricket News: रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 के पहले दिन क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ा जहां बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में खेले जा रहे है मुंबई (Mumbai) और बिहार के बीच मैच से पहले स्टेडियम में ही बवाल खड़ा हो गया और खबर के अनुसार वहां हुई मारपीट में एक अधिकारी जी का सिर फुट गया।
ये भी पढ़ेंः T20 विश्वकप में इस दिन होगा IND Vs PAK का महामुकाबला,देखे पूरा शेड्यूल

Pic Social Media

दरअसल सालों बाद बिहार में क्रिकेट की वापसी हुई है और मुंबई की टीम से उसका मुकाबला चल रहा है लेकिन मैच शुरू होने से पहले बड़ा बवाल खड़ा हो गया जब मुंबई से भिड़ने के लिए बिहार की 2 अलग अलग टीम मैदान पर उतर गई। इसकी मुख्य वजह थी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी और कथित तौर पर निलंबित सचिव अमित कुमार के बीच विवाद।

यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक टीम के खिलाड़ियों ने बवाल खड़ा कर दिया और बीसीए के ओएसडी पर हमला भी हो गया। ओएसडी का सिर फटने की भी जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है। अगर इस विवाद की बात करें तो 5 जनवरी को शुरू हुए मैच से एक दिन पहले ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी प्रेस रिलीज जारी की थी और अमित कुमार को निलंबित सचिव बताया था। फिलहाल अंत में अध्यक्ष द्वारा चुनी गई टीम ही मैदान पर खेलने उतरी।

Pic Social Media

इस विवाद के चलते ही सचिव और अध्यक्ष ने अपनी-अपनी अलग-अलग टीमों को मुंबई के खिलाफ उतार दिया। जब स्टेडियम में दो टीमें पहुंची तो बवाल मचना लाजिमी था। फिर क्या विवाद खड़ा हो गया वो सबके सामने है। उसके बाद पुलिस की भी मैदान में एंट्री हो गई। अंत में अध्यक्ष की टीम मैदान पर उतरी।

बीसीए के प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने राकेश तिवारी का पक्ष लेते हुए कहा कि जो टीम उन्होंने चुनी वही खेलने के योग्य है। अमित कुमार का बिहार क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है। अमित कुमार को बीसीए ने पहले सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में वह सेक्रेटरी की हैसियत अगर टीम चुन रहे हैं तो उसका कोई मतलब नहीं है।

गौरतलब है कि रणजी ट्राफी का पहला मैच मुंबई और बिहार की टीम पटना में खेल रही है और मुंबई ने पहले खेलते हुए 251 रन बनाए जिसके जवाब में बिहार की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 89 रन पर 6 विकेट गवा चुकी है।