Bihar

Bihar: नीतीश सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, 35 जिलों के लिए प्रभारी मंत्री घोषित

बिहार
Spread the love

35 मंत्रियों को सौंपी गई अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी

योजनाओं की निगरानी, प्रशासनिक कार्य में सुधार और शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना मकसद

प्रभारी मंत्री अब संबंधित जिलों का करेंगे नियमित दौरा

Bihar News: बिहार सरकार ने प्रभारी मंत्रियों की नई सूची जारी कर दी है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों (Ministers in Charge) की नई नियुक्ति की घोषणा की गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (Cabinet Secretariat Department) ने इस आदेश के तहत कुल 35 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। इसका उद्देश्य जिला स्तर पर योजनाओं की निगरानी, प्रशासनिक कार्यों में सुधार और शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना है।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु बिहार सरकार की कड़ी तैयारी
इसकी अधिसूचना मंत्रिमंडल विभाग से स्तर से 25 अप्रैल 2025 को जारी कर दी गई है। इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि ये नियुक्तियां जिलों के प्रभारी मंत्री-सह-जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष के रूप में की जा रही है।

इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

इस सूची के मुताबिक, बिहार के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) सह वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी को पटना जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है तो उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर का प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को दो जिलों (पूर्णिया और नालंदा) का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। साथ ही ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को वैशाली, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को कैमूर, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को समस्तीपुर और मधेपुरा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
वहीं, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को सारण, रेणु देवी को सीवान, मंगल पाण्डेय को दरभंगा, नीरज कुमार सिंह को कटिहार का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Patna: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर PM मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुये CM नीतीश

इनको भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को दो जिलों का प्रभार दिया गया है। उन्हें सीतामढ़ी के साथ-साथ जहानाबाद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। लेसी सिंह को मधुबनी, मदन सहनी को सुपौल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को अररिया, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को बक्सर, सूचना एवं जन संपर्क विभाग मंत्री महेश्वर हजारी को खगड़िया, परिवहन मंत्री शीला कुमारी को लखीसराय, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को पूर्वी चंपारण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री जनक राम को पश्चिम चंपारण, हरि सहनी को अरवल, कृष्णनंदन पासवान को गोपालगंज और जयंत राज को रोहतास का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

इसके साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान को किशनगंज, रत्नेश सादा को जमुई, केदार प्रसाद गुप्ता को भोजपुर, सुरेन्द्र मेहता को बांका, संतोष कुमार सिंह को भागलपुर, संजय सरावगी को बेगूसराय, डॉ. सुनील कुमार को गया, नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जिवेश कुमार को नवादा, राजकुमार सिंह को शेखपुरा, कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद को शिवहर, विजय कुमार मंडल को सहरसा और आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू को मुंगेर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

इसलिए सौंपी गई यह जिम्मेदारी

सरकार के स्तर से इस नई जिम्मेदारी का उद्देश्य जिलों में कार्य निष्पादन की समीक्षा, योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन और स्थानीय समस्याओं के शीघ्र समाधान को सुनिश्चित करना है। प्रभारी मंत्री अब संबंधित जिलों में नियमित दौरा करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं पर नजर रखेंगे। साथ ही जिलों में सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेंगे।