Bihar

Bihar: नीतीश सरकार मल्चिंग लगाने पर दे रही इतने फीसदी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

बिहार
Spread the love

Bihar: मल्चिंग लगाने पर नीतीश सरकरा दे रही है सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन

Bihar News: बिहार के किसानों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) किसानों की मदद करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में किसानों की मेहनत और संसाधनों की बचत के लिए अब नई कृषि तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इन्हीं में से एक तकनीक है मल्चिंग तकनीक। जिसकी सहायता से बागवानी फसलों (Horticultural Crops) से काफी बेहतर उत्पादन हो रहा है। सिर्फ यही नहीं, पानी की कमी वाले राज्यों में यह तकनीक किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इन्हीं सब फायदों को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में बागवानी फसलों को बढ़ावा देने और उसकी खेती में सुविधा के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। ऐसे में इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होता है। आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन और क्या है इस योजना के लाभ….

ये भी पढ़ेंः Bihar: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलीं नीतीश सरकार की खाद्य मंत्री लेशी सिंह, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Pic Social media

कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) की तरफ से किए गए एक ट्वीट के अनुसार, बिहार सरकार राज्य में मल्चिंग तकनीक को बढ़ावा देने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है। इसके साथ ही किसानों को मल्चिंग तकनीक लगाने पर इकाई लागत का 50 फीसदी राशि दी जाएगी। यह राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर होगी। इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या है मल्चिंग तकनीक के लाभ

पौधों की जड़ों का विकास सुचारू रूप से होता है।
खरपतवार रोकने में मदद मिलती है।
इससे खेती में नमी की मात्रा बनी रहती है।
तापमान कंट्रोल में रहता है।
मल्चिंग द्वारा मिट्टी के कटाव को कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: न ढकने के लिए कफन मिलेगा, न ही दो गज जमीन नसीब होगी- कठुआ में बोले CM Yogi

जानिए कैसे करें आवेदन

अगर आप बिहार में रहने वाले हैं और किसानी करते हैं और मल्चिंग तकनीक से खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपको सब्सिडी मुहैया करा रही है। इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।