Bihar News

Bihar News: बिहार के इन 4 जिलों में चलेगी लेडीज़ स्पेशल पिंक बस

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार की महिलाओं के लिए गुड न्यूज, इन 4 जिलों में चलने जा रही है पिंक बस

Bihar News: बिहार की महिलाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) महिलाओं के सफर को और सुरक्षित बनाने जा रहे हैं। महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिहार में स्पेशल पिंक बस (Special Pink Bus) का परिचालन जल्द शुरू होगा। सभी बस को रोपड़ पंजाब से लाया जा चुका है। इसके परिचालन के लिए परमिट देने का काम शुरू हो गया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) के अधिकारियों के अनुसार परमिट देने की प्रक्रिया मई तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद जून के दूसरे सप्ताह में पिंक बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Bihar: “हर घर नल का जल” योजना पर DMI बिहार द्वारा कराए गए स्वतंत्र अध्ययन में जलापूर्ति की स्थिति सुदृढ़

आपको बता दें कि अभी पिंक बस (Special Pink Bus) राज्य के चार शहरों में चलेगी। इसमें पटना में दस बस का परिचालन होगा। इसके साथ ही बाकी दस बस का परिचालन भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में होगा। इन शहरों में चलने के बाद अक्टूबर में सौ और पिंक बस चलायी जाएंगी।

इस रूट पर चलेगी पिंक बस

पटना में पिंक बस (Pink Bus) के लिए मार्ग भी तय कर लिया गया है। हर बस गांधी मैदान से खुलेगी। यहां से दानापुर स्टेशन होते हुए बेली रोड जाएगी। इसके साथ ही गांधी मैदान (Gandhi Maidan) से पटना एम्स तक वाया पटना स्टेशन, गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन वाया राजेंद्रनगर, गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया एएन कॉलेज और गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड वाया राजापुर पुल तक जाएगी।

ये भी पढे़ंः Bihar News: बड़हिया में दलहन विकास कार्यालय खुलेगा

इसी महीने से 166 डीलक्स बसों की होगी शुरुआत

इसके साथ ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से 166 डीलक्स बस का परिचालन इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा। इन बसों के परमिट देने का काम पूरा हो गया है। अब इसके उद्घाटन की तिथि तय करनी है। सारे बसों को तैयार कर लिया गया है। इन बसों के परिचालन के लिए संबंधित ड्राइवर को प्रशिक्षण भी देने का काम पूरा कर लिया गया है। इन डीलक्स बसों को सभी जिलों के 102 अनुमंडल से जोड़ा जाएगा। ये सभी बसें अनुमंडल स्तर पर चलायी जाएंगी। इसका मकसद सभी अनुमंडल को जिला मुख्यालय से जोड़ना है।