Bihar News: Rail network will expand in North Bihar! Sanjay Jha met Railway Minister Ashwini Vaishnaw

Bihar News: उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क का होगा विस्तार! रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से मिले संजय झा

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा (Sanjay Jha) ने गुरुवार (Thursday) को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क (Rail Network) और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए एक ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ेंः Bihar: विकास मिशन में अररिया जिला रहा टॉप, बिहार सरकार ने जारी की रैंकिंग लिस्ट

राज्यसभा सांसद संजय झा (Rajya Sabha MP Sanjay Jha) ने शुक्रवार (Friday) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दिल्ली में कल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इसमें जयनगर-दरभंगा रेलखंड (Jaynagar-Darbhanga Railway Section) के दोहरीकरण, ट्रेन संख्या 12141 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र) के दरभंगा होते हुए जयनगर तक विस्तार और सकरी जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत काम के अग्रिम समापन सहित 19 मांगें शामिल हैं। माननीय रेल मंत्री ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।

राज्यसभा सांसद संजय झा ने आगे लिखा, हमारा मानना है कि उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क एवं सुविधाओं का विस्तार होने पर ना केवल करोड़ों लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा, बल्कि पिछड़े जिलों में विकास की रफ्तार और तेज होगी।