उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान भ्रमण बना रचनात्मक अनुभव
Bihar News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी पटना के तृतीय वर्ष के छात्रों को उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक भारतीय शिल्पकला की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और डिजाइन संबंधी गहराइयों से परिचय कराना था।
ये भी पढ़ेंः Patna: मृत्युंजय कुमार झा को बड़ी जिम्मेदारी, बिहार संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष बने

छात्रों ने संस्थान के संग्रहालय में क्यूरेटर के मार्गदर्शन में सुजनी कला शिल्प की सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को नजदीक से समझा।पुस्तकालय का लाभ लेते हुए छात्रों ने पारंपरिक और समकालीन शिल्प साहित्य का अध्ययन किया। इसमें उन्होंने डिजाइन प्रक्रिया, रंग संयोजन, रूप रचना और बुनावट की बारीकियों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार की ऊर्जा, दूरसंचार और पर्यटन के क्षेत्र में नई उड़ान

भ्रमण के दौरान छात्रों ने सुजनी कला शाखा के प्रशिक्षकों से शिल्प निर्माण की वास्तविक प्रक्रिया को देखा और समझा। यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट अनुभव बना, बल्कि उन्हें बिहार की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा से भी गहरे स्तर पर जोड़ गया।

