Bihar

Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया बाल फ़िल्म महोत्सव का उद्घाटन

बिहार
Spread the love

Bihar News: बाल दिवस के अवसर पर लखीसराय जिले के बालगुदर स्थित संग्रहालय में बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन माननीय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। यह फिल्म महोत्सव 14 नवम्बर 2024 से शुरू होकर 16 नवम्बर 2024, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन समाप्त होगा।
ये भी पढ़ेः Bihar Cabinet: वेब मीडिया के लिए नई नीति को CM नीतीश की हरी झंडी

लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन नगर के दो प्रमुख थिएटरों, राज सिनेमा और महादेव थिएटर, तथा लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।

पहले दिन लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में द साइलेंट इको, शेरा, बिट्टू और इकबाल फिल्में दिखाई गईं। वहीं, महादेव टॉकीज में द साइलेंट इको, तारे ज़मीन पर, शेरा, आई एम कलाम, बिट्टू और इकबाल फिल्में प्रदर्शित की गईं। राज सिनेमा में द साइलेंट इको, तारे ज़मीन पर, शेरा और आई एम कलाम फिल्में दिखाई गईं।

इस फिल्म महोत्सव में सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों, नवोदय विद्यालयों सहित कई अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

बाल फिल्म महोत्सव का मुख्य विषय निपुण भारत और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ है। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेता विकास कुमार, गायक सत्यम आनंद और फिल्म समीक्षक दीपक दुआ ने भी भाग लिया।

ये भी पढ़ेः Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश ने सरकारी कर्मियों-अधिकारियों को दिया बड़ा तोहफा

उद्घाटन के मौके पर लखीसराय में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।