Bihar News: बिहार के लिए RJD ने कुछ नहीं किया, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया है कि वो भविष्य में कभी राजद के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। राजधामी पटना (Patna) में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजद (RJD) पर बिहार के लिए काम न करने का आरोप लगाते हुए बोले कि पहले वाले क्या करते थे, कुछ करते थे? हमसे गलती हुई दो बार, हमने दो बार उन लोगों का साथ दिया और फिर बाद में हटा दिया। अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे।
ये भी पढे़ंः पटना में 188 करोड़ की लागत से IGIMS में नेत्र अस्पताल का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस कार्यक्रम में यह बात कही, उसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। सीएम ने आगे कहा कि हम लोग शुरू से साथ थे। मेरा रिश्ता था 1995 से…बीच में कभी दो बार इधर-उधर हुआ, ये गलती हुई थी। अब कभी इधर-उधर नहीं होगा। देख लीजिए कभी उन लोगों ने कोई काम किया था? लेकिन झूठ में ही उन लोगों का पर्चा छपता रहता है। हम आजकल देख रहे हैं कि बिहार और दिल्ली के अखबार में भी छपा रहता है। हम लोग एक साथ थे। हम लोगों ने मिलकर यहां विकास करने का काम किया है।
ये भी पढे़ंः Bihar News: बिहार की महिलाएं सुरक्षित कर सकेंगी सफर: DGP आलोक राज
बता दें कि बीजेपी (BJP) को इस बार लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं हासिल हुआ है। बीजेपी को सरकार चलाने के लिए जदयू और टीडीपी का साथ रहना बहुत जरूरी है। इससे पहले नीतीश कुमार पहले भी पीएम मोदी के सामने इस तरह का बयान दे चुके हैं।
सीएम नीतीश कुमार का ताजा बयान, लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के साथ उनकी हालिया मुलाकात की पृष्ठभूमि में आई है। जद (यू) और राजद की गठबंधन सरकार में तेजस्वी राज्य के डिप्टी सीएम रहे थे। तेजस्वी यादव ने सफाई दी कि वह राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते एक बैठक में शामिल होने गए थे और मीडिया के एक वर्ग ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कुमार फिर से क्या फिर से गठबंधन तोड़ सकते हैं। इसी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करारा जवाब दिया है।