Bihar

Bihar News: CM नीतीश ने आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा का किया अनावरण, धर्मशाला का भी किया शिलान्यास

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महावीर कैंसर संस्थान परिसर में आचार्य स्व० किशोर कुणाल की 75वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आचार्य स्व० किशोर कुणाल की प्रतिमा का रिमोट के माध्यम से अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महावीर कैंसर संस्थान में आचार्य किशोर कुणाल धर्मशाला का भी शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

ये भी पढ़ें: Patna: CM नीतीश ने पंचायती राज व्यवस्था के तहत 6 महत्त्वपूर्ण घोषणायें कि

इस अवसर पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक सह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, सांसद शांभवी चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यया श्री दिलीप कुमार जायसवाल, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन, आचार्य स्व० किशोर कुणाल की धर्मपत्नी विनीता कुणाल, आचार्य स्व० किशोर कुणाल के पुत्र शायन कुणाल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमण्डल के आयुक्त डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ० त्याग राजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: Bihar: बारिश की वजह से हुई फसल क्षति को लेकर माननीय मंत्रीजी ने जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश