बड़ी ख़बर नैशनल न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) से आ रही है। यहां सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे जितेंद्र अवस्थी ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। जितेंद्र अवस्थी ने विदाई के वक्त एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। आप भी पढ़िए…
दो दशक से ज्यादा वक्त मीडिया में देने के बाद समय अब एक अल्पविराम के पड़ाव तक जा पहुंचा है, इन 21 वर्षों में न जाने कितने उतार-चढ़ाव तय किए, कई अहम घटनाओं का साक्षी रहा, पूर्ण समर्पण भाव से हर असाईनमेंट से जुड़ा रहा, Nagendra Mishra ji @sanaybasu sir Bimbadhar Konduru जी सरीखे अनुभवी वीडियो जर्नलिस्ट से अमूल्य सबक सीखे,मीडिया जगत के आईकॉन @brijesh mishra sir की टीम का हिस्सा बनकर कई स्टिंग आपरेशन किए, ईटीवी से कामकाज की पुख्ता नींव हासिल की, फिर अग्रज Gyanendra Shukla जी के साथ टीवी के नए सफर पर चल निकला, इस साथ के दौरान लेंस के सामने रहकर काम करने का हुनर भी हासिल किया,ये हुनर आगे मेरे लिए तब मील का पत्थर साबित हुआ जब देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंटरव्यू किया,एनआरसी बवाल की लाइव रिपोर्टिंग की,पी7 के सफर में साथी तौर पर Umashankar Dubey Diwaker Tripathi के संग काम करना यादगार अनुभव बन गया, साथी कैमरामैन Neeraj Kumar ke संग भाई जैसा साथ रहा, फोकस-न्यूज वर्ल्ड इंडिया से होते हुए नीलांशु संग रिपब्लिक की पारी का आग़ाज़ किया, दुर्भाग्य से कोविड ने इस होनहार साथी को सदा के लिए छीन लिया>
सफर आगे बढ़ा और Vasudev Tripathi जैसे मेधावी साथी मिले, Vivek Rai सरीखा युवा उर्जा से भरपूर साथी मिला, रिपब्लिक में समर्थ और सतीश भी टीम का हिस्सा रहे और अच्छा वक्त बिताया हर किसी ने मेरे अनुभव और काम करने के तरीके में कुछ न कुछ सकारात्मक योगदान दिया।
फिर एक ऐसा मोड़ आया जहां दिल और दिमाग में जद्दोजेहद चलने लगी, दिल से आवाज गूंजी कि यही सटीक वक्त है जब कुछ पल ठहरा जाए, नए सिरे से नई उर्जा हासिल कर नया सफर शुरू किया जाए, तो बस दिल का फैसला दिमाग पर हावी हो गया और @रिपब्लिक टीवी की पारी से खुद को अलग कर लिया,अब जब ठहराव के बिंदु पर हूं तो तमाम पुरानी खट्टी-मीठी स्मृतियां किसी रील की तरह जेहन से गुजर रही हैं।
नए सफर पर निकलूंगा तो आप सबके संग जानकारी साझा करूंगा, बस अपना प्यार-स्नेह बनाए रखिए।।