उत्तरप्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। योगी सरकार ने 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। देर रात प्रशासन ने ये नोटिस जारी किया। आकाश कुलहरी अप्पर (Akash Kulhari) को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज (Prayagraj) से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ (Lucknow) के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: वाह रे लखनऊ..50 हज़ार की बाइक..2 लाख का चालान
आईपीएस अधिकारी नीलाब्बजा चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ की जगह संयुक्त पुलिस आयुक्त का अपराध और मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर बनाए गए हैं. रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर की जगह पुलिस उपनिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: DDA Flat: दिल्ली में इतना सस्ता फ्लैट नहीं सुना होगा
इन अधिकारियों की बदली गई जिम्मेदारी
वहीं अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल की जगह अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर हस्तांतरण निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा बबलू कुमार को पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाया गया. जबकि पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए हैं.
इसके अलावा आईपीएस अधिकारी सुनीता को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाई गई है. वहीं श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की जगह पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले 10 जून को कुछ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.