IND: भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू हो रही 3 वनडे,3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका टीम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जहां वनडे और टी-20 (T-20) की टीम से कप्तान टेम्बा बामुवा (Captain Temba Bamuwa) और कसिगो रबाडा की छुट्टी कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः T20-WC से पहले नेहरा ने रिंकू सिंह पर लगाया बड़ा दाव,कह दी बड़ी बात
ये भी पढ़ेंः कोच राहुल द्रविड़ की सैलरी में करोड़ो का इजाफा, अब मिलेंगे इतने पैसे
आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में साउथ अफ्रीका (South Africa) की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथ में थी, लेकिन उनका बल्ला बिलकुल भी नहीं चला। वहीं, कगिसो रबाडा की भी गेंदबाजी में अधिक धार देखने को नहीं मिली, माना जा रहा है कि इस कारण से भी साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। अगले साल टी20 विश्व कप होने वाला है, ऐसे में साउथ अफ्रीका ने उसी हिसाब से स्क्वाड का ऐलान किया है। हालांकि रबाडा और टेम्बा दोनों रेड बॉल क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।
भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्वकप में साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन खेल खेला और उनकी टीम सेमीफाइनल तक भी पहुँची लेकिन कप्तान टेम्बा बामुवा का बल्ला पूरे विश्वकप के दौरान बिल्कुल शांत रहा जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतान पड़ा है।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर से शुरू हो रही है सीरीज में 10,12 और 14 दिसंबर को 3 टी-20 मैच खेले जाने हैं तो वहीं 17,19 और 21 दिसंबर को 3 मैचो की वनडे सीरीज खेली जानी है। लेकिन अब इन दोनों सीरीज से कई खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है।
भारत के खिलाफ वनडे की SA टीम
एडम मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।