नोएडा में स्वीमिंग पूल पर बड़ा अपडेट..सरकार ने तय की सुबह-शाम की टाइमिंग

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में स्वीमिंग पूल (Swimming Pool) पर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने तय की सुबह-शाम की टाइमिंग निर्धारित कर दी है। दिल्ली-एनसीआर में जारी भीषण गर्मी के बीच जिला खेल विभाग (District Sports Department) ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्वीमिंग पूल के खुलने और बंद होने का समय (Time) तय कर दिया है। विभाग ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्वीमिंग पूल दिन में साढ़े 6 घंटे ही खुलेंगे। इसमें 3 घंटे सुबह और साढ़े 3 घंटे का समय शाम के लिए निर्धारित किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Jaypee के 20 हज़ार फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी ख़बर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

विभाग के अधिकारी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए स्वीमिंग पूल (Swimming Pool) के लिए समय निर्धारित किया गया है। पहले स्वीमिंग पूल पूरे दिन खुले रहते थे। अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय भीषण गर्मी के कारण यह फैसला लिया गया है, ताकि लोग परेशान न हों। गौतमबुद्ध नगर की जिला खेल अधिकारी अनिता नागर ने बताया कि स्वीमिंग पूल सुबह 5 बजे से 8 बजे तक और शाम में शाम 5 बजे से 8:30 तक खुले रहेंगे।

नागर ने बताया कि यह निर्देश नोएडा और ग्रेटर के सभी पंजीकृत स्वीमिंग पूल के लिए है चाहे वो सोसायटी (Society) में स्थित हों या स्कूल में। नागर ने कहा कि यदि स्विमिंग पूल के संचालक इस निर्देश का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उनका पंजीकरण भी रद्द किया जा सकता है।

वहीं, लोगों ने जिला खेल विभाग (District Sports Department) के इस निर्णय पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों का कहना विभाग ने इस भीषण गर्मी को देखते हुए सराहनीय फैसला लिया है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सुबह में टाइम को और बढ़ाना चाहिए क्योंकि कई लोगों के दिन की शुरुआत देर से होती है।

ये भी पढ़ेंः Noida वालों गलती से भी पूल पार्टी की तो भुगतेंगे!

नोएडा की रिया पांडे (Riya Pandey) ने कहा कि सुबह का टाइमिंग 9 बजे तक होना चाहिए। फिर भी उन्होंने इस फैसले को सही बताया। वहीं, राहुल कुमार का कहना है कि ऑफिस जाने वाले लोग देश शाम को घर लौटते हैं और उसके बाद स्विमिंग करना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों को दिक्कत हो सकती है।

नोएडा और ग्रेटर में कुल 328 स्वीमिंग पूल हैं पंजीकृत

बता दें कि अभी नोएडा और ग्रेटर में कुल 328 स्वीमिंग पूल पंजीकृत हैं। ये स्वीमिंग पूल क्लब हाउस, सोसायटी, स्कूल और खेल परिसरों में स्थित हैं। अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक स्वीमिंग पूल के खुलने और बंद होने का समय यही रहेगा।