New Noida पर आया बड़ा अपडेट..बिल्डर-प्लॉट खरीदार ध्यान से पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

New Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बसने वाले न्यू नोएडा (New Noida) को लेक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के दादरी और बुलंदशहर के गांवों की जमीन पर बसने वाले न्यू नोएडा (New Noida) के मास्टर प्लान को अगले दो-तीन महीने में मंजूरी मिल सकती है। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता समाप्त होने के बाद नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) मंजूरी के लिए प्रयास तेज कर देगा। लगभग 5 महीने पहले प्राधिकरण ने मास्टर प्लान मंजूरी के लिए शासन को भेजा था।
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में पूड़ी-सब्जी बेचने वाला निकला क़रोड़पति.. पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

दिसंबर 2023 में हुई 213वीं बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने नए नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी थी। शासन के रिकॉर्ड में इसको दादरी-नोएडा-गाजियाबाद (Ghaziabad) से कनेक्ट करते हुए विशेष निवेश क्षेत्र-डीएनजीआईआर-का नाम दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि न्यू नोएडा लगभग 20 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा।

जानिए क्या होगा न्यू नोएडा में खास

अधिकारियों के मुताबिक न्यू नोएडा (New Noida ) खासतौर से औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बसाया जाएगा। ऐसे में यहां पर सबसे ज्यादा एरिया औद्येागिक क्षेत्र के लिए 41 प्रतिशत तय किया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 41 प्रतिशत औद्योगिक संपत्ति के अलावा 11.5 प्रतिशत आवासीय, 17 प्रतिशत हरियाली और रिएक्शनल, 15.5 प्रतिशत में सड़क, 9 प्रतिशत संस्थागत और 4.5 प्रतिशत स्थान व्यावसायिक संपत्ति के लिए प्रयोग के लिए चिन्हित किया गया है। नए नोएडा में कर्मचारियों को भी आवास की भी सुविधा मिलेगी।

माना यह भी जा रहा है कि इस शहर की कुल आबादी छह लाख में माइग्रेंट यानी प्रावासी की संख्या 3.5 लाख की होगी। जिनके लिए ईडब्ल्यूएस, एलआईजी , एमआईजी और एचआईजी प्रकार की यूनिट तैयार की जाएंगी। इसके साथ ही कुल आवासीय एरिया 2 हजार हेक्टेयर से ज्यादा होगा। यह औद्योगिक नगरी के साथ-साथ शिक्षा की नगरी से भी जाना जाएगा। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त संख्या में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज न्यू नोएडा में खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः एक्सप्रेस वे और हाईवे पर गाड़ी दौड़ने वाले..पहले खबर पढ़ लें

5 चरण में तैयार होगा न्यू नोएडा

अधिकारियों के मुताबिक 5 फेज में न्यू नोएडा तैयार किया जाएगा। इसका पहला फेज-2024 में 10 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण से शुरू होगा तब 2028 तक 537.09 हेक्टेयर जमीन पर प्लानिंग धरातल पर आ जाएगी। ठीक ऐसे ही दूसरा फेज-2028, तीसरा फेज -2032 तो चौथा फेज-2036 और पांचवा फेज-2041 से शुरू कर 2047 तक पूरा करना होगा। वहीं कनेक्टिविटी में जेवर एयरपोर्ट के साथ रेलवे कनेक्टिविटी भी देने की तैयारी है। इसी तरह पानी सप्लाई के साथ ग्रीन एनर्जी बेस्ड डिवेलपमेंट की प्लानिंग न्यू नोएडा के लिए हुई है।

इसलिए बसाया जा रहा है न्यू नोएडा

नोएडा शहर का 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा विकसित हो गया है। सिर्फ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटकर कुछ नए सेक्टर विकसित होने बाकी हैं। ऐसे में शहर का विस्तार करने के लिए अब यहां जमीन खाली नहीं है। सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ही नोएडा में 45 लाख 26 हजार 464 वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नया नोएडा बसाने की जरूरत पड़ी।