Punjab

Punjab में Mann सरकार का बड़ा क़दम..आम आदमी क्लिनिक से बदल रही स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब
Spread the love

Punjab के लिए वरदान साबित हो रही है Mann सरकार की आम आदमी क्लिनिक योजना

Punjab: पंजाब में आम आदमी क्लिनिक (Mohalla Clinic) किसी भी राज्य की गरीब जनता के लिए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि वहां की सरकार उनके लिए मुफ्त इलाज़ की व्यवस्था करे। और इलाज बड़े अस्पतालों के टक्कर का है। दिल्ली के साथ-साथ पंजाब (Punjab) में भी ऐसा ही हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: किसानों के हितों की रक्षा के लिए धान की मिलिंग हेतु प्लान बी तैयार: CM Maan

Pic Social media

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और उन्हें आम जनता के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से राजधानी दिल्ली (Delhi) की तर्ज पर आम आदमी क्लिनिक (Mohalla Clinic) के लिए 2 साल पहले जो कदम उठाए वो तेजी से आगे की तरफ बढ़ रहा है।

पंजाब में आम आदमी क्लिनिक (Aam Aadmi Clinic) की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज एक वर्ष में अलग-अलग चरण में खोले गए 842 आम आदमी क्लीनिकों से अब तक डेढ़ करोड़ (1,50,00,000) से ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। यह आंकड़ा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Maan) की सरकार पर जनता के भरोसे को दिखाता है। इन क्लीनिकों में घर के पास ही अच्छा और मुफ्त इलाज मिल रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य मंत्री भगवंत मान इस दिशा में व्यापक कदम उठा रहे हैं। इसके तहत जन-जन को उत्तम एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस मकसद को पूरा करने में पंजाब में चल रहे आम आदमी क्लिनिक (Mohalla Clinic) की बड़ी भूमिका है। यह पंजाब के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्वास्थ्य क्रांति के दौर से गुजर रहा है। इसमें विशेष बात यह है कि मुख्य मंत्री राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं कर रहे हैं। यही कारण है कि जमीनी स्तर पर इसका असर दिख रहा है।
पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) को केन्या में ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट में पहला स्थान मिला है। 85 देशों के प्रतिनिधियों ने इसकी सराहना की है।

ये भी पढ़ेंः प्राथमिक सहकारी सोसायटियों के डिजिटलीकरण को लेकर सचिव वी.के. सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Pic Social media

15 अगस्त, 2022 को हुआ था उद्घाटन

यह योजना आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा दिल्ली में सफलतापूर्वक लागू किए गए मोहल्ला क्लिनिक मॉडल से प्रेरित है। पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन 15 अगस्त, 2022 को किया गया था, जिसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
मान सरकार की योजना मोहल्ला क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लाना है, जिससे आम लोगों को बिना किसी वित्तीय बोझ के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। यह क्लिनिक उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो महंगी चिकित्सा सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते।

Pic Social media

जानिए क्या है मोहल्ला क्लिनिक

मोहल्ला क्लिनिक (Mohalla Clinic) आमतौर पर एक छोटे से इलाके में स्थित होते हैं, ताकि स्थानीय समुदाय के लोग आसानी से वहां पहुंच सकें। क्लिनिक में एक डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ होता है। सभी चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड होती हैं और मरीजों का डाटा सुरक्षित रखा जाता है। मोहल्ला क्लिनिक योजना पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की इस पहल ने आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद की है, जो कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़े बदलाव का संकेत है।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने की थी शरुआत

इस योजना की शुरुआत दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के सबसे पहले मोहल्‍ला क्लिनिक की शुरुआत दिल्‍ली की थी। दिल्ली सरकार के इस फैसले की तारीफ चारो तरफ हुई थी। इसके बाद आप ने पंजाब में सरकार बनने के बाद यहां भी मोहल्‍ला क्लिनिक की शुरुआत की, जहां आम लोगों को हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाती हैं।

Pic Social media

15 अगस्त को हुई थी मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत

पंजाब सरकार ने दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक को आम आदमी क्लिनिक (Aam Aadmi Clinic) नाम दिया है। पंजाब में 15 अगस्त 2022 को ऐसे 75 क्लिनिक शुरू किए। पंजाब में जनवरी 2023 में दूसरे चरण में 400 मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया गया।

दिल्‍ली की तर्ज पर पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्‍य मोहल्‍ला क्लिनिक की शुरुआत की थी। इसी योजना के तहत पूर्व सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने मार्च 2023 में 165 और नई मोहल्‍ला क्लिनिक की सौगात दी है। इस तरह पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक की संख्या बढ़कर 644 हो गई।
इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को 125 नए आम आदमी क्लिनिक जनता को समर्पित किए। इसके साथ ही राज्य में आम आदमी क्लिनिक की कुल संख्या बढ़कर 769 हो गई है। वर्तमान समय में यह संख्या बढ़कर 842 पहुंच गई है।

Pic Social media

मोहल्ला क्लिनिक में ये स्वास्थ्य सेवाएं फ्री में मिलती हैं

प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं
यहां पर सामान्य बीमारियों जैसे बुखार, सर्दी-खांसी, सिरदर्द, पेट दर्द, एलर्जी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि का इलाज किया जाता है।

जांच सेवाएं
लगभग 100 से अधिक तरह की जांचें मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त में की जाती हैं, जिसमें ब्लड टेस्ट, यूरीन टेस्ट, शुगर टेस्ट, गर्भावस्था की जांच, इत्यादि शामिल हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने की थी शरुआत

दवाइयों का वितरण
मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी जाती हैं, जो कि सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए होती हैं।

Pic Social media

टीकाकरण सेवाएं
बच्चों और वयस्कों के लिए टीकाकरण सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

विशेषज्ञ परामर्श
कुछ मोहल्ला क्लीनिकों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विशेष परामर्श भी दिया जाता है।

बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं
इन क्लीनिकों में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी होते हैं जो लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते हैं।

जागरूकता
ये क्लिनिक लोगों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच: मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित की जाए।

होती हैं 100 तरह की जांच

मोहल्ला क्लिनिक में लोगों को 41 तरह के टेस्ट पैकेज मिलेंते हैं। यहां 100 से ज्यादा तरह के मेडिकल टेस्ट की सुविधा मिलती है। ये इलाज पूरी तरह मुफ्त होता है। डॉक्टर समेत हर क्लिनिक पर 4 से 5 लोगों का स्टाफ होता है। ये क्लिनिक पूरी तरह एयरकंडीशंड होते हैं।
मोहल्ला क्लिनिक में टोकन सिस्टम लागू है। लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। अन्यथा मरीजों को ‘पहले आओ, पहले टोकन पाओ’ की तर्ज पर देखा जा रहा है। टोकन के हिसाब से डॉक्टर मरीजों को देखेंते हैं।

Pic Social media

जनता की क्या है प्रतिक्रिया

सीएम भगवंत मान की इस योजना को पंजाब के लोगों ने खूब सराहा है। सरकारी अस्पतालों में भीड़ और लंबी लाइन से परेशान लोग अब अपने निकटतम मोहल्ला क्लिनिक में इलाज कराने में सक्षम हैं। इस योजना ने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाया है, बल्कि सरकारी अस्पतालों पर भी दबाव कम किया है।
इस तरह के क्लिनिक खुलने से लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो चुकी हैं। सर्दी, बुखार, खांसी और अन्य साधारण बीमारियों का इलाज मुफ्त में हो रहा है। इसके अलावा ब्लड, शुगर और अन्य टेस्ट मुफ्त में किए जा रहे हैं। इससे यहां के लोग काफी खुश हैं। और इस बेहतरीन काम के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान कहते हैं कि आम आदमी क्लिनि, राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को दुरुस्त करने की आधारशिला के रूप में काम कर रही है। ऐसे क्लिनिक में अब तक 1,50,00,000 से अधिक मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं।

Pic Social media

स्वास्थ्य क्रांति के नए युग की शुरुआत

आम आदमी क्लिनिक की पंजाब में शुरुआत करते समय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा था कि पंजाब के लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर में ही मुहैया करवाने के लिए यह स्वास्थ्य क्रांति के नए युग की शुरुआत है।
सीएम मान का मानना है कि लोगों को मुफ़्त दवाएँ मुहैया करने के साथ-साथ यह क्लिनिक 41 तरह के टैस्ट मुफ़्त करने की सेवा भी दे रहे हैं। जिससे लोगों का जीवन स्वस्थ होगा साथ ही इस कदम से लोगों का जीवन लम्बा करने में सहायता मिलेगी।

पंजाब की पिछली सरकारों द्वारा आम नागरिकों की सेहत की ओर ध्यान न देने पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए सीएम मान ने कहा था कि आप की सरकार लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित बनाने पर ज़ोर दे रही है। पिछली सरकारों के नेता अपना इलाज तो विदेशों में करते थे लेकिन आम आदमी को बिना बढिय़ा इलाज के किस्मत पर छोड़ देते थे। सीएम ने आगे कहा कि यह नेता लोगों को केवल वोट बैंक ही समझते थे और उन्होंने कभी भी लोगों के जीवन और सेहत की परवाह नहीं की।

Pic Social media

इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना नहीं पड़ता-सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार की पुरज़ोर कोशिशों से पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति के नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब कैंसर का मानक इलाज भी होने लगा है, जिस कारण अब इलाज के लिए लोगों को दूसरे राज्यों में जाना नहीं पड़ता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य से पहले बीकानेर कैंसर अस्पताल के लिए खचाखच भरकर चलने वाली कैंसर ऐक्सप्रैस रेलगाड़ी अब खाली चलती है इसका कारण है कि लोग अब पंजाब में ही इलाज की सुविधा मिल रही है।

मुफ्त में इलाज, दवाइयां और टेस्ट

पंजाब के सभी आम आदमी क्लीनिकों में मरीजों का फ्री में इलाज किया जाता है। यहां मरीजों के लिए लगभग 100 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं, साथ ही 40 तरह के टेस्ट भी किए जाते हैं। ये क्लीनिक्स IT से लैस हैं, जहां मेडिकल अफसर, फार्मासिस्ट और क्लिनिक असिस्टेंट के लिए 1-1 टैबलेट की व्यवस्था की गई है, जिसमें मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है, साथ ही दवा और टेस्ट के विवरण डाले जाते हैं।

Pic Social media

संभालकर रखा जा रहा है मरीजों का डाटा

आधुनिक तकनीक से लैस इन आम आदमी क्लिनिक में मरीजों का डाटा भी सुरक्षित रखा जाता है, जिससे भविष्य में इसका लाभ मिले। जैसे, अगर किसी मरीज को ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर या फिर कोई और संक्रामक रोग है और उसने आम आदमी क्लिनिक से इलाज करवाया, तो डॉक्टर्स उसके दर्ज डाटा की मदद से उसका बेहतर व तेजी से इलाज कर सकें। इसके अलावा सिस्टम में मरीजों का डाटा उपलब्ध होने से सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर नीति बनाने में भी मदद मिलेगी।