उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर CM Dhami ने कह दी बड़ी बात
Uttarakhand News: उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार (Uttarakhand Cabinet Expansion) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही कभी भी हो सकता है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से उत्तराखंड मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें चल रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: राज्य आंदोलनकारियों के लिए अच्छी ख़बर..मिलेगा सरकारी नौकरी में आरक्षण
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस संबंध में सभी स्तरों पर चर्चा की गई है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किसी भी समय हो सकता है। आपको बता दें कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं की हाल में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठकों ने प्रदेश में इन अटकलों को हवा दी कि प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। पिछले दिनों से उत्तराखंड के तमाम नेता दिल्ली दौरे पर थे, जिसके बाद से ही इस तरह के क़यास लगने शुरू हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः BJP के बढ़ते ग्राफ से परेशान है कांग्रेस: CM Nayab Saini
आपको बता दें कि अभी धामी मंत्रिमंडल (Dhami Cabinet) में चार सीटें खाली चल रही हैं। जिनमें से तीन मंत्री पद तो 2022 में धामी सरकार का गठन होने के बाद से ही खाली चल रहे थे। जबकि चौथा स्थान पिछले साल परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हुआ है। इसके बाद से इन खाली सीटों को भरे जाने की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं।