Rajasthan

Rajasthan के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान..1 लाख युवाओं को नौकरी देगी सरकार

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान, राजस्थान सरकार देगी 1 लाख युवाओं को नौकरी

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान (Rajasthan) के ग्राम डूंगरपुर में लालसोट विधायक रामबिलास मीना के आवास पर आयोजित बिल्व पत्र समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर आयोजित आभार सभा में सीएम भजन लाल शर्मा ने बजट की घोषणाओं को गिनाते हुए कांग्रेस पर गरीबी एवं पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर तीखा हमला बोला। सीएम भजन लाल ने आगे कहा कि कांग्रेस (Congress) ने हमेशा गरीब हटाओ का नारा एवं किसान को सबंल देने की बात कही, लेकिन हकीकत में कांग्रेस (Congress) कभी गरीब, गरीबी और किसान से कोई रिश्ता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि नेहरू से लेकर सोनिया और राहुल बाबा तक गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं, कब तक यह नारा देते रहोगे।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM Nayab Saini का बड़ा ऐलान.. नामदेव धर्मशालाओं मिलेंगे 31 लाख

सीएम ने कहा कि सरकार इस साल एक लाख युवाओं को नौकरी देने जा रही है और पांच साल में चार लाख नौकरी देंगी। राजस्थान की जनता से संकल्प पत्र में किया हर वादा पूरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी की तरह उनकी सरकार भी जिस कार्य का शिलान्यास करेगी, उसका उद्घाटन भी करेगी।

ईआरसीपी का प्रधानमंत्री जल्द ही करेंगे शिलान्यास

सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आगे कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी के नाम पर लगातार झूठ बोलने का काम की। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ईआरसीपी को लेकर वादा किया था और सरकार बनते ही इस बारे में एमओयू कर लिया गया। जल्द ही इस परियोजना का प्रधानमंत्री मोदी शिलान्यास करेंगे। इस योजना से प्रदेश के 13 जिलों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः CM Bhajanlal Sharma ने राजस्थान के 20 सरपंचों को किया सम्मानित

पेपरलीक में छोटी मछली हो या मगरमच्छ, कोई बचने वाला नहीं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने पेपर लीक (Paper Leak) की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में युवाओं के सपने रौंदने का काम किया गया था। 19 पेपर में से 17 पेपर लीक हुए। बीजेपी सरकार ने शपथ लेते ही एसआईटी का गठन किया गया। अब तक इस मामले में 115 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। विपक्ष के नेता बोल रहे थे कि मछली पकड़ी है, लेकिन मछली हो या मगरमच्छ, कोई बचने वाला नहीं है। सभा में मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ सहित कई विधायक व बीजेपी नेता मौजूद थे। विधायक रामबिलास मीना ने सीएम को हल भेंट किया।

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की लालसोट में स्टेडियम की घोषणा

इस दौरान मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लालसोट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी इन दिनों ओलपिंक खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अफसोस इन खेलों में प्रदेश के मात्र दो ही खिलाड़ी खेल रहे हैं। ऐसे में हम सबको गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना होगा, जिससे हमारे देश के खिलाड़ी और अधिक मेडल जीत सके।