वडोदरा नाव हादसा मामले में बड़ा खुलासा, इस वजह से गई मासूम बच्चों की जान

TOP स्टोरी Trending गुजरात
Spread the love

Vadodara Boat Accident: गुजरात के वडोदरा में हरनी मोटनाथ झील नाव में कल नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 16 जा पहुंची है। इन 16 लोगों में 14 बच्चे और दो टीचर शामिल हैं। इस बीच नाव हादसे को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाव में बैठने की क्षमता केवल 14 लोगों की ही थी लेकिन उसमें 30 से ज्यादा लोग बैठे थे। सबसे बड़ी बात यह रही कि नाव में जब बच्चों और टीचर को बैठाया गया तो सिर्फ 14-15 लोग ही लाइफ-जैकेट को पहने हुए थे। इन सब के साथ ही नाव में कॉन्ट्रैक्टर के भी चार लोग सवार थे। जो नांव में सवार बैठे लोगों की जिम्मेदारी के लिए सवार थे।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान..2-2 लाख कैश बाँटेंगे

Pic Social media

डीएम को सौंपी गई जांच

आपको बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) ने नाव पलटने की घटना की उच्च स्तरीय जांच वडोदरा के जिलाधिकारी को सौंपी है। विस्तृत रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर राज्य सरकार को दे दी जाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट सीएम को दी जाएगी।

5 के खिलाफ केस दर्ज, ठेकेदार गिरफ्तार

नाव हादसे मामले में पुलिस ने हरणी पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी (IPS) की धारा 304, 308 और 337 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी यानी कॉन्ट्रैक्टर समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर लापरवाही बरतने और दूसरों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।

Pic Social Media

14 बच्चों समेत 16 लोगों की मौत

नाव हादसे में जहां 14 बच्चों की जान चली गई तो वहीं 2 शिक्षकों की भी मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र पिकनिक मनाने के लिए आए थे और हरनी झील में नाव पर सवार थे कि तभी दोपहर में यह हादसा हो गया। हरनी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नाव पलटने से 16 लोगों की जान चली गई है, जिसमें 14 बच्चे और दो शिक्षक शामिल हैं। बचाए गए एक छात्र का एसएसजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

4 लोगों की खोज जारी

एनडीआरएफ के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 4 लोगों की अभी भी खोज जारी है और घटनास्थल पर खोज व बचाव अभियान जारी है। इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि नाव में 27 लोग सवार थे, जिनमें 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक शामिल थे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल बृहस्पतिवार शाम को घटनास्थल पर गए और एनडीआरएफ व स्थानीय दमकल सेवा सहित अन्य एजेंसियों के कर्मियों द्वारा किए जा रहे बचाव अभियान का निरीक्षण किया।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा इतना मुआवजा

नाव हादसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शोक जताते हुए कहा कि वडोदरा की हरनी झील में हुई एक नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जायेंगे। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा में नाव पलटने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।