Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि आज कई दिनों के बाद फिर से स्वर्ण शताब्दी (Swarna Shatabdi) अमृतसर (Amritsar) तक रवाना हुई, जिससे यात्रियों को सफर में राहत मिली। शताब्दी के साथ-साथ कैंसिल चल रही विभिन्न ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, वहीं शान-ए-पंजाब (Shan-e-Punjab) का परिचालन आज से ही शुरू हो जाएगा। पंजाब (Punjab) की महत्वपूर्ण ट्रेनों में शामिल 12497-12498 शान-ए-पंजाब का परिचालन लुधियाना तक ही हो रहा था, जिसके चलते फगवाड़ा, जालंधर और अमृतसर (Amritsar) सहित विभिन्न शहरों में जाने वाले यात्रियों को भारी समस्या हो रही थी।
ये भी पढ़ेंः Chandigarh रेलवे स्टेशन से बड़ी और जरूरी खबर आ गई
आज से शान-ए-पंजाब (Shan-e-Punjab) का परिचालन शुरू होने से रूटीन यात्रियों को राहत मिली है, राजधानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए शान-ए-पंजाब काफी आरामदायक समय पर चलने वाली ट्रेन है, जिसके चलते लोग इस ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं।
लेट रहने वाली ट्रेनों के क्रम में दोपहर 3.06 पर पहुंचने वाली अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (Amritsar Jansewa Express) सवा 7 घंटे की देरी के साथ रात साढ़े 10 के आसपास आई। जालंधर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 14681 रात 11.40 से करीब साढ़े 3 घंटे की देरी के साथ सुबह तड़कसार से पहले 3.12 पर सिटी स्टेशन पहुंची। इसी तरह से रात को लेट आने वाली ट्रेनों में दरभंगा-अमृतसर 15211 रात 12.15 से लगभग 1 घंटा लेट रहते हुए डेढ़ बजे के करीब स्टेशन पहुंची।
सबसे ज्यादा 16 घंटे लेट रहने वाली 12483 कोचुवेलि-अमृतसर विक्की सुपरफास्ट सुबह 11.50 से 16 घंटे की देरी के साथ सुबह 3.47 पर पहुंची। अंडमान एक्सप्रेस 14661 ढाई घंटे देरी के साथ 16031 सुबह 7 बजे स्टेशन पहुंची।
ये भी पढ़ेंः पंजाब DGP गौरव यादव का पुलिस अधिकारियों को निर्देश..छोटे मामलों में पहल के आधार पर दर्ज करें FIR
आपको बता दें कि कानपुर से जम्मतवी के बीच चलने वाली 12469 तीन घंटे लेट रहते हुए सुबह पौने 8 बजे स्टेशन पर रिपोर्ट हुई। अमरनाथ एक्सप्रैस 15097 तय समय से पौने 2 घंटे लेट रसुबह 10.10 पर स्टेशन पहुंची। कठियार-अमृतसर 15707 5 घंटे की देरी के साथ साढ़े 3 बजे स्टेशन पर स्पॉट हुई। वहीं, जेहलम एक्सप्रैस 11077, 12379 जलियांवाला बाग एक्सप्रैस 1-1 घंटा देरी से पहुंची।