CM मान का बड़ा वादा..पंजाब विकास के रास्ते पर और तेजी से दौड़ेगा

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

CM Bhagwant Mann News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा वादा किया है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब विकास (punjab Development) के रास्ते पर और तेजी से दौड़ेगा। पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 को लेकर सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि पंजाब में 13-0 होने लगा है। बिट्टू से कहो तैयारी करे कि चौथे या पांचवें स्थान पर आना है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM मान का बड़ा आरोप..बीजेपी का बस चले तो सारे कैंपेन रुकवा दे

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि सिर्फ 2 साल के कामों का यह नतीजा है। 43000 नौकरियां, जीरो बिजली बिल, खेतों में निर्बाध बिजली, जिस गेहूं से मेरे घर मेरी रोटी बनती है, गरीबों के घर भी वही गेहूं की रोटी पकेगी।

उन्होंने कहा कि पंजाबियों (Punjabis) ने माझा, मालवा और दोआबा में परचम लहराया और 13-0 का सपना पूरा किया। हम पंजाब की प्रगति और समृद्धि में कोई कमी नहीं आने देंगे। फोटो स्टूडियो चलाने वाले जय कृष्ण सिंह रोड़ी को कड़ी मेहनत के दम पर गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने सर्वसम्मति से 16वीं विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया है।

ये भी पढ़ेः Punjab के संगरूर में AAP उम्मीदवार मीत हेयर का सुखपाल पर अटैक..पैराशूट कैंडिडेट बताया

बता दें कि पंजाब (Punjab) में इस बार आखिरी चरण यानी 1 जून को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस बार कुल 7 चरणों में मतदान होंगे। 2 चरणों के मतदान (Vote) संपन्न हो चुके हैं। वहीं अब 5 चरणों के मतदान होना बाकी है। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होंगे।