ग्रेटर नोएडा से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। अगर आप भी बिग बाजार, बिग बास्केट और डी-मार्ट की वेबसाइट से सस्ती दरों पर सामान खरीदते हैं तो सावधान हो जाइए, कहीं ऐसा ना हो कि आप ठगी के शिकार हो जाएं।
ग्रेटर नोएडा में डी मैट, बिग बॉस्केट, बिग बाजार जैसी प्रतिष्ठित ऑन लाइन शॉपिंग कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों जिला साइबर सेल व बिसरख थाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी सस्ती दरों पर सामान दिलवाने की आड़ में ठगी के गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। यह गिरोह नोएडा सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
ऐसे होती थी ठगी
यह गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर एपीके फाइन तैयार करते थे। फर्जी फेसबुक खाता तैयार करके फेसबुक एट द्वारा कैम्पेन चलाते थे। इसमें वेबसाइट का लिंक होता था। इसमें ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने और अपना आर्उर कन्फर्म करना होता है। इसमें ग्राहक का नाम पता, मोबाईल नंबर क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर सहित पेमेंट की सारी जानकारी और एक्सपायरी डिटेल मेल एवं सी पेनल की सूचना होती थी।
ग्राहक को खरीदारी में छूट एवं आर्डर कन्फर्म करने के नाम पर ऐपीके फाईल भेजी जाती थी। इसमें मेसेज फारवर्डर होता था। इससे ग्राहक के मोबाइल पर आने वाले सभी एस.एम.एस आरोपियों के पास पहुंच जाते थे। इसकी मदद से ग्राहकों के डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड से फोनपे,पेटीएम,क्रेड और पेमेंट गेटवे से पैसा फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर कर निकाल लेते है।