बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी से आ रही है। आज सुपरटेक इको विलेज 1 का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय विधायक तेजपाल नागर जी से उनके आवास पर मिला और उन सारी समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से लूट खसोट यानी 1 किलोवाट बिजली भार बढ़ाने के एवज में 29500 लेना,4300 किलोवाट की जगह पर करीब 13500 किलोवाट निवासियों से चार्ज करना, बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदहाली और NPCL के मल्टीपाइंट कनेक्शन नहीं होने की बात प्रमुखता से रखी जिसपर विधायक जी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए और तत्काल प्रभाव से हल करने के लिए और उचित कदम उठाने की बात की।
ईको विलेज 1 की समस्या को लेकर कई सालों से यहां के निवासी जूझ रहे हैं। बिल्डर समस्या को नजरंदाज कर पैसा कमाने में लगा है जिससे निवासियों में आक्रोश है और हर स्तर पर शिकायत कर रही है। इसी क्रम में पुलिस में भी चीटिंग का मामला बताकर FIR दर्ज करने की मांग की है जिसपर ACP,सेंट्रल ने सुपरटेक के उच्च प्रबंधन से मीटिंग कराने और विवेचना कर मामला दर्ज करने का भरोसा दिया है।
समस्या पर विरोध दर्ज के लिए विधायक जन प्रतिनिधि दीपक, इको विलेज 1 निवासी महेंद्र कुमार महिंद्रा , आनंद, सुरेश वर्मा,मनोज जोशी,नागेंद्र, प्रेम कुमार और संजय शर्मा मौजूद रहे।