बड़ी ख़बर नोएडा की एक पॉश सोसायटी में जहां लाखों-करोड़ों रुपए लगाकर लोगों ने फ्लैट लिया। लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि उस सोसायटी में पिछले 10 घंटे से पानी नहीं है। तस्वीरें नोएडा के सेक्टर- 77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी से है। जहां बिल्डर के खिलाफ लोगों ने हल्लाबोल दिया। सुबह से पानी नहीं आने की वजह से परेशान लोग सेक्टर 113 स्थित थाने पहुंचे और सोसायटी की शिकायत दर्ज करवाई। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि कई फ्लैट में पानी तो आ रहा है लेकिन इतना गंदा है कि इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें: Noida सेक्टर 62 से वसुंधरा होगा जाम फ्री..क्योंकि अगले महीने से शुरू होगा
आरोप है कि बार बार शिकायत के बाद भी पानी लोगों के फ्लैट तक नहीं पहुंचा है। जिससे स्थानीय लोगों का बिल्डर के खिलाफ़ गुस्सा बढ़ गया है। फ्लैट में पानी नहीं होने से लोग सुबह से परेशान हैं। बिल्डर से शिकायत भी की लेकिन सब बेकार। उसके बाद भारी संख्या में लोग सेक्टर 113 के थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके फ्लैट में पानी आ रहा है लेकिन वो इतना गंदा है कि उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
ये है भी पढ़ें: परथला फ्लाईओवर तैयार..तस्वीरें तो देख लीजिए
सोसायटी के एक पक्ष का कहना है कि सुबह 7 बजे बिल्डर की तरफ से पानी आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके कारण लोगों को परेशानी हुई। मेंटेनेंस में जानकारी करने पर पता चला कि शाम तक पानी नहीं आएगा। इसके बाद लोगों ने बिल्डर का विरोध करते हुए प्राधिकरण व पुलिस से शिकायत की।
पानी नहीं रहने से परेशान हुए लोग
वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि प्राधिकरण से कम पानी आपूर्ति होती है। इसके कारण बिल्डर की तरफ से टैंकर का पानी मिलाकर आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। पानी में अधिक टीडीएस होने की शिकायत लोगों ने प्राधिकरण से कर दी थी। इसके कारण बिल्डर ने रविवार को टैंकर का पानी नहीं मिलाया, जिससे सोसायटी में पानी खत्म हो गया।
READ: Express Zenith-noida 77-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,