Jyoti Shinde,Editor
नोएडा-ग्रेटर नोएडा लाइफलाइन पर्थला फ्लाईओवर जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन एक ख़बर ने ट्रैफिक पुलिस-अथॉरिटी की परेशानी बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: Guar City2: रक्षा आडेला सोसायटी में बिजली पर ‘दंगल’
फ्लाईओवर के खुलने से पहले ट्रैफिक पुलिस और अथॉरिटी के अधिकारियों ने बुधवार को ट्रैफिक की स्टडी की। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यहां से रफ्तार से गुजरने वाले वाहन आगे गौर चौक, इटैड़ा चौराहे से मुड़ने के बाद शाहबेरी रोड पर फंस सकते हैं। अथॉरिटी के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद तय किया कि फ्लाईओवर खुलने से पहले शाहबेरी रोड पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने के साथ ही टूटी नालियों को ठीक कराया जाएगा, ताकि सड़क थोड़ी और चौड़ी हो सके और वाहन आसानी से गुजर सकें।
ये भी पढ़ें: Noida-एक्सटेंशन में 1 लाख फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ
फ्लाईओवर के खुलने के बाद नोएडा से पर्थला होकर ग्रेनो वेस्ट और ग्रेनो वेस्ट से नोएडा आने वाले वाहन चालकों को जाम से निजात मिल सकती है। फ्लाईओवर पर ट्रायल कब से होगा यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले पुलिस और अथॉरिटी अधिकारियों ने ट्रैफिक के दबाव को लेकर मंथन किया। बुधवार को मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ट्रैफिक का हाल जाना। सुबह और शाम में इस रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है, जिससे वाहन रेंगते हुए गुजरते हैं।
अधिकारियों के अनुसार शाहबेरी रोड पर अगर ट्रैफिक फंसता है तो इसका असर गौड़ चौक, इटैड़ा और एकमूर्ति चौक पर भी नजर आ सकता है।
पीक आवर में स्पेशल मैनेजमेंट
पीक आवर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए स्पेशल मैनेजमेंट हो सकता है। गौड़ चौक से इटैड़ा और तिगरी की ओर जाने वाले वाहन अगर फंसते हैं तो एक ओर के ट्रैफिक को रोककर पुलिस मैनुअल तरीके से वाहनों को निकालेगी। जरूरत पड़ने पर बैरिकेड के भी इंतजाम भी किए जाएंगे। सड़क पर खड़े वाहनों के साथ गलत दिशा में दौड़ते वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस विशेष निगरानी रखेगी, जिससे ट्रैफिक किसी भी तरह से प्रभावित न हो।