कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। ED ने मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की 52 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है।
ईडी के मुताबिक, इस 52 करोड़ की चल अचल संपत्ति में 7 करोड़ 29 लाख रुपये की 2 प्रॉपर्टी मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया साथ ही राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के लैंड और फ्लैट शामिल हैं. इस अटैचमेंट में 44 करोड़ 29 लाख रुपये की कैश और चल संपत्ति है.
इसमें से 11 लाख 49 हजार रुपये मनीष सिसोदिया और 16 करोड़ 45 लाख रुपये बृंदको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के हैं. सिसोदिया इस समय दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया लगातार ED के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं। ED के द्वारा की गई ये कार्रवाई, मनीष सिसोदिया और उनके चाहने वालों के लिए बड़ा झटका है। आम आदमी पार्टी नेता सिसोदिया की फरवरी में गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद से ED के द्वारा लगातार उनपर कार्यवाई हो रही है। सिसोदिया बीच मे एक बार पेरोल पर जेल से बाहर अपनी बीमार पत्नी को देखने आए थे।
READ: Manish Sisodiya-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi