नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बुरी ख़बर। अगले तीन दिनों तक जलसंकट बरकरार रहने से 10 लाख लोगों पर इसका असर पड़ेगा।
क्या है मामला ?
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से नोएडा में आने वाली 80 क्यूसेक (240 एमएलडी) गंगाजल की पाइप लाइन सेक्टर-63 छिजारसी स्थित शनि मंदिर के पास फट गई है, जिससे शहर में तीन दिन से जल संकट बना हुआ है। नोएडा में आने वाली गंगाजल आपूर्ति की यह मेन लाइन बताई जा रही है। इससे पूरे शहर यानि दस लाख आबादी को प्रतिदिन गंगाजल की जल आपूर्ति की जाती है। यह जल संकट अभी तीन दिन और बना रहेगा जब तक पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं किया जाता..
गंगाजल प्रभारी के मुताबिक इसको ठीक करने में कम से दो से तीन दिन का समय लगेगा।
बता दें कि नोएडा में प्रतिदिन 240 एमएलडी गंगाजल गाजियाबाद से आता है, जिसमें प्रतिदिन 330 एमएलडी भूजल को मिलाकर शहर को जल आपूर्ति की जाती है, सिर्फ तीन दिन का ही गंगाजल रिजर्व में रखा जाता है, जो समाप्त हो गया है।
छिजारसी में फटी है पाइप लाइन:
सेक्टर-63 छिजारसी स्थित शनि मंदिर के पास से गाजियाबाद से आने वाले गंगाजल की मेन लाइन नोएडा में जुड़ती है लेकिन यहां पर कई दिनों से पाइप लाइन में रिसाव हो रहा था लेकिन अधिकारियों से इस रिसाव की शिकायत पहुंच रही थी, लेकिन लापरवाही के कारण इसको दुरुस्त नहीं कराया गया।
ऐसे में पाइप लाइन फट गई और गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो गई, उसके बाद अधिकारियों ने इसको दुरुस्त कराने की सुध ली। इस दौरान फटी पाइप लाइन को दुरुस्त कराने के लिए जल खंड अधिकारी एक दूसरे पर काम को टालते रहे। इससे रिजर्व में रखा गंगाजल भी समाप्त हो गया।
डीजीएम ने दिया आश्वासन: नोएडा प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह का कहना है कि शीघ्र ही मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा तब तक पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। जब तक पाइपलाइन ठीक नहीं हो जाती..तब तक लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है।
read:- noida, ganagajal, noida authority, ghaziyabad railway station, sidharth vihar