अगर आप नोएडा में रहते हैं तो आपके लिए काम की ख़बर है। क्योंकि 17 अप्रैल से नोएडा अथॉरिटी शहर वासियों को ई-साइकिल योजना का तोहफा देने जा रही है। नोएडा स्थापना दिवस के मौके पर अथॉरिटी 20 जगहों से यह सेवा शुरू करने जा रही है। इसके बाद एक हफ्ते एक हफ्ते के अंदर 11 जगहों से ई-साइकिल की सेवा ले सकते है अथॉरिटी ने एजेंसी से ऐप डिवेलप करवा लिया है। इस ऐप से ही साइकिल की बुकिंग की जाएगी।
आगे पूरे शहर में 62 जगहों से साइकिल का संचालन अथॉरिटी करवाएगी। इसके लिए साइकल स्टैंड पहले से बनकर तैयार हैं। ई-साइकल का संचालन शुरू करने की तैयारी की जानकारी अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दी। सीईओ ने बताया कि शहर के ट्रैफिक व पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-साइकल जरूरी है। अथॉरिटी इसकी शुरुआत करवाकर इसका बेहतर से बेहतर ढंग से संचालन करवाएगी।
अथॉरिटी ने मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, स्टेडियम और भीड़भाड़ वाले इलाकों में 62 साइकल स्टैंड तैयार करवाए हुए हैं। ये स्टैंड करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से 2021 में बनवाए गए थे। एक स्टैंड से 10 साइकल चलवाई जानी हैं। कई बार टेंडर जारी कर अथॉरिटी ने एजेंसी का चयन किया है। संचालन के लिए जिस एजेंसी का चयन हुआ है वो इन स्टैंड पर ई-साइकल चार्जिंग के लिए बिजली कनेक्शन ले रही हैं।
किराया तय कर चुकी है अथॉरिटी
अथॉरिटी ने ई-साइकल किराये पर देने की दरें तय कर दी हैं। ई-साइकल यूजर बनने के लिए 299 रुपये की सिक्यॉरिटी मनी ऐप के जरिए जमा करनी होगी। इसके बाद पहले 30 मिनट के लिए 15 रुपये और इसके बाद भी साइकिल का उपयोग करने पर 1 रुपये प्रति मिनट किराया देना होगा। अगर इस दौरान साइकल जाम में फंसती है तो किराया 50 पैसे प्रति मिनट ही लगेगा।
मदद के लिए पहुंचेगी मोबाइल वैन
मान लीजिए आप ई-साइकल लेकर निकले और रास्ते में चार्जिंग खत्म हो जाती है या फिर खराबी आ जाती है। ऐसे में आपको ऐप में हेल्प का बटन टच करना होगा। इसके बाद एजेंसी की मोबाइल चार्जिंग वैन आपकी लोकेशन पर पहुंचेगी। अथॉरिटी ने यह वैन भी तैयार करवाई है।