जरा सोचिए..अगर आप किसी सोसायटी में रहते हैं और आपने बिजली भरा हुआ है..उसके बाद भी कोई कहे कि बिजली कटने वाली है। आपका क्या रिएक्शन होगा। लेकिन ये ख़बर सच है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आरसीटी रीजेंसी पार्क सोसाइटी में कभी भी बिजली जा सकती है. निवासियों ने बिल्डर के मेंटेनेंस विभाग पर चार्ज के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हमारे प्रीपेड मीटर से हर महीने पैसा कट रहा है, तो बिजली विभाग का पैसा कैसे बाकी हो सकता है।
क्या है मामला ?
ख़बरों के मुताबिक आरसीटी रीजेंसी पार्क में बिजली विभाग का 22 लाख रुपये बकाया है। कैसे है? इसका जवाब न तो बिल्डर दे रहा है और न ही मेंटनेंस वाले दे रहे हैं. बकाया बिल पर बिजली विभाग 30 हजार रुपये महीने का लेट पेमेंट वसूल रहा है। यह समस्या 6-7 महीनों से बनी हुई है। फिलहाल सोसायटी के लोगों ने बिसरख थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है।
read:- bisrakh, RCT regency park, electricity department, greater noida west,