MOTO GP रेस 2024 को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
MOTOGP RACE: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हुई 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस (MotoGP Race) ने दुनिया के 200 से अधिक देशों में यूपी की ब्रैंडिंग तो की ही, लेकिन इसके साथ ही कारोबार में रेस लादी। तीन दिन वाले इस इवेंट को देखने के लिए देश-दुनिया के एक लाख ज्यादा लोग ग्रेटर नोएडा आए। इस मौके पर लगभग 933 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। इसमें ट्रैक के विकास और बुनियादी ढांचे में 50 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इन आर्थिक गतिविधियों का लाभ ग्रेटर नोएडा में होटल (Hotel) इंडस्ट्री, रेस्तरां (Restaurant), परिवहन, हॉस्पिटैलिटी समेत कई सेक्टरों को मिला है। अधिकारियों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात के बाद बड़े ब्रैंड्स यूपी में अपना निवेश बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः MotoGP 2023: जानिए रेस की ट्रॉफी कौन ले गया ?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: 450 की बर्गर, 250 की पेटीज़..लोगों के छूटे पसीने
अगले साल वापस आने का किया वादा
ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट पर मोटो जीपी, मोटो 2 और मोटो 3 रेस के दौरान दुनिया की 41 टीमों के 82 राइडर्स ने हिस्सा लिया। 2024 में भी मोटो जीपी का आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट में हो सकता है। मोटो जीपी की प्रमोटर कंपनी डोरना स्पोर्ट्स के सीईओ कॉर्मेलो एजपेलेटा (Carmelo Azpeleta) ने सीएम योगी से मुलाकात की और इस दौरान बेहतरीन आयोजन को लेकर सीएम योगी को धन्यवाद दिया साथ ही अगले वर्ष लौटकर आने का वादा भी किया। उन्होंने सीएम को टोकन ऑफ एप्रिसिएशन के रूप में एक हेलमेट भेंट किया, जिस पर इवेंट में हिस्सा लेने वाले 22 राइडर्स के हस्ताक्षर थे। सीईओ ने कहा कि बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट के ट्रैक और इसकी तकनीकी बारिकियों की सभी राइडर्स ने तारीफ की है। इसके बाद सरकार ने अगले आयोजन की संभावनाओं पर काम शुरू कर दिया है।
रेकॉर्ड संख्या में पहुंचे विजिटर्स
इस रेस को देखने के लिए तीन दिनों में एक लाख से अधिक विजिटर ग्रेटर नोएडा पहुंचे। इनमें 10 हजार से 15 हजार के बीच विदेशी विजिटर भी शामिल रहे। सर्वाधिक विजिटर मोटो जीपी की फाइनल रेस के दिन मौजूद रहे। करीब 50 हजार विजिटर ने मार्को बेजेची को रोमांचक मुकाबले में विनर बनते और सीएम योगी को उन्हें ट्रॉफी सौंपते हुए देखा। इवेंट के दूसरे दिन करीब 30 हजार विजिटर ने क्वॉलिफाइंग राउंड और रेस का नजारा देखा तो पहले दिन 15 हजार विजिटर पहुंचे थे। 21 सितंबर को भी प्रैक्टिस रेस देखने के लिए भी हजारों विजिटर मौजूद थे। खास बात यह है कि नोएडा में उस समय मोटी जीपी के साथ इंटरनैशनल ट्रेड फेयर भी चल रहा था। बावजूद इसके प्रशासनिक प्रबंधन के चलते आयोजन में कहीं कोई समस्या नहीं आई।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi