ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी लगाने के बाद भी लोगों को घर नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ लोग घर का किराया भर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ घर की EMI..सैंकड़ों लोग ऐसे हैं जिनके सामने भूखे मरने की नौबत तक आ गई है। क्योंकि उनकी इतनी सैलरी नहीं है कि घर का किराया..बच्चों की पढ़ाई और घर की EMI चुका सकें।
जब ख़बरीमीडिया ने ऐसे फ्लैट खरीदारों से बात की तो उनका दर्द छलका उठा। कईयों ने ये तक कह दिया कि उनके पास ज़हर खाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। फ्लैट खरीदारों का प्रदर्शन महीनों से जारी है। बिल्डर की वादाखिलाफी से परेशान होकर घर खरीदारों ने इस बार चिट्ठी के जरिए अपनी बात सीएम योगी तक पहुंचाई है। जिसमें अपने घरों की रजिस्ट्री और घर दिलाने की मांग की गई है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा में घर खरीदार पजेशन और रजिस्ट्री की मांग को लेकर काफी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। कभी बाइक रैली निकाली जा रही है। तो भी सड़क जाम करके प्रदर्शन किया जा रहा है। हजारों फ्लैट ऐसे हैं जिनकी आज तक रजिस्ट्री ही नहीं हुई है। लोगों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मोटी रकम खर्च करने के बाद भी वे अभी तक अपना घर नहीं ले पाए। बिल्डर ने पैसे तो ले लिए लेकिन उन्हें घर आज तक नहीं दिया गया। वहीं जिन लोगों को घर मिले भी उनको आज तक उस घर का मालिकाना हक नहीं मिला है। ऐसे में लोग अब आर-पार के मोड में आ गए हैं और बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।