Punjab

Punjab के लोगों के लिए बड़ी खबर, इस दिन रहेगा लंबा पॉवरकट, इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली

पंजाब
Spread the love

Punjab में इस दिन बिजली सप्लाई रहेगी प्रभावित, जानिए क्या है कारण

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब में लंबा पॉवरकट (Powercut) होने जा रहा है। 11 दिसंबर को लंबा पॉवरकट (Powercut) लगेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब (Punjab) के होशियारपुर में 11 के.वी. कैलो UPS फीडरों (UPS Feeders) के जरूरी रख-रखाव और पेड़ों की कटाई के कारण 11 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निम्नलिखित गांवों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab में विकास की बयार..कृषि मंडियों में हो रहा सुधार:CM Mann

Pic Social Meedia

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके तहत बसी उमर खान, कैलो, भीखोवाल, बसी बाहद, नूरतलाई, कांटियां, कुल्लियां आदि गांवों की सप्लाई प्रभावित रहेगी। साथ ही सेफ्टी के तौर पर 11के. वी. भीखोवाल ए. पी. कंडी फीडर की भी सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी इंजी. सतनाम सिंह एस.डी.ओ. हरियाना ने दी है।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की नई योजना, विदेश में रह रही बेटियों की सुरक्षा करेगी मान सरकार

उधर, पावरकॉम मुकेरियां (Powercom Mukerian) के सहायक कार्यकारी इंजीनियर हरमिंदर सिंह ने बताया कि 11 के वी लाइन मुकेरियां सिटी फीडर की आवश्यक मरम्मत के लिए सिविल अस्पताल, थाना रोड, कमेटी पार्क, भंगाला चुंगी, न्यू कॉलोनी फीडर, भट्टा कॉलोनी, मेन बाजार, राम नगर कॉलोनी आदि में 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।