अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपने अपना फ्लैट किराए पर दिया हुआ है तो आपके लिए बड़ी और जरूरी खबर है। क्योंकि किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन ना करवाने पर यूपी पुलिस आपके खिलाफ़ कार्रवाई कर सकती है।
किराएदारों का वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है ?
कोई भी व्यक्ति जब घर में आपके रहने आता है तो वो कौन है?, कहां का रहने वाला है? क्या करता है? ये सब जरूरी है. जानना ताकि आप किसी समस्या में बाद में न फंसे. अभी हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। कई ऐसे मामले आए हैं, जहां पर अपराध करने वाला किराएदार बनकर रह रहा था और अपराध करके फरार हो गया और बीच में फंसते हैं फ्लैट का ऑनर। क्योंकि जांच में पता चलता है कि उनके पास कोई कागज ही नहीं है।
ऐसे करवाएं वेरिफिकेशन
सत्यापन बहुत आसान है। सत्यापन के लिए https.noidapolice.com या https.uppolice.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी वकील के माध्यम से भी कर सकते हैं। यह विधि बिल्कुल ही फ्री है। हो सकता है आपका वकील कुछ पैसे आपसे चार्ज करें लेकिन वो भी 500 से ज्यादा नहीं लगता। पुलिस की वेबसाइट पर यह बिल्कुल फ्री होता है। इसके साथ ही फ्लैट ऑनर का भी वेरिफिकेशन हो जाता है।
टेनेंट वेरिफिकेशन में केवल आधार कार्ड लगता है। ऑनलाइन है सारा प्रोसेस कोई दिक्कत नहीं होती, इससे लोगों को ही सुरक्षा मिलती है। अब अपराधी घरों में नॉर्मल तरीके से रहते हैं। शक नहीं होता, लोगों को अगर कोई गलत गतिविधि आपके घर से नहीं हो इसलिए वेरिफिकेशन बेहद जरूरी हो जाता है।
Read:- Noida police, uppolice, tenant verification , Police Verification Form