आपके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं होने दे रहे हैं ये ‘विलेन’!

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आपने नोएडा एक्सटेंशन या फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कहीं भी फ्लैट लिया है। आपको पजेशन भी मिल गया है लेकिन आपकी फ्लैट की रजिस्ट्री रूकी हुई है तो ये ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए। क्योंकि एक दर्जन से ज्यादा बिल्डर ऐसे हैं जिन पर अथॉरिटी का करोड़ों रुपए बकाया है। जाहिर है जब तक बिल्डर अथॉरिटी को पैसा नहीं चुका देता तब तक आपकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती है।

इन बिल्टरों पर इतने करोड़ रुपए बकाया

सुपरटेक लिमिटेड, सेक्टर-74

676.64 करोड़ रुपये बकाया

अजनारा इंडिया, सेक्टर-74

47.66 करोड़ रुपये बकाया

रेड फोर्ट जहांगीर प्रॉपर्टीज, सेक्टर-100

393.96 करोड़ रुपये बकाया

ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टी, सेक्टर-110

877 करोड़ रुपये बकाया

आईवीआरसीएल इंफ्रास्टक्चर एंड प्रोजेक्ट, सेक्टर-119

221.24 करोड रुपये बकाया

शुभकामना बुल्डटैक, सेक्टर-137

159.25 करोड रुपये बकाया

लॉजिक्स सिटी, सेक्टर-143

555.58 करोड़ रुपये बकाया

थ्री सी प्रोजेक्ट, सेक्टर-168

479.40 करोड़ रुपये बकाया

टुडे होम्स नोएडा, सेक्ट-135

167.13 करोड रुपये बकाया

सुपरटेक लिमिटेड, सेक्टर-137

121.06 करोड़ रुपये बकाया

जीएसएस प्रोकॉन, सेक्टर-143 बी

69.66 करोड़ रुपये बकाया

ऑप्यूलेंट इंफ्राडेवलपर्स, सेक्टर-168

90.56 करोड़ रुपये बकाया