घर खरीदारों को ‘संजीवनी’..अब रजिस्ट्री भी होगी..पजेशन भी मिलेगा

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti shinde, Editor, Khabrimedia

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर लेने वालों के लिए अच्छी ख़बर..साथ ही ये उन लोगों के लिए और भी बड़ी ख़बर जिन्हें फ्लैट तो मिल गया लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है.. या फिर जिन्हें अभी तक फ्लैट ही नहीं मिला है।

ऐसे तमाम रुके हुए तमाम प्रोजेक्ट पर फिर से काम शुरु करने और रजिस्ट्री की समस्या का समाधान करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी अमिताभ कांत के नेतृत्व में बनी कमेटी के सामने नेफ़ोवा ने तमाम सुझाव रखे और उनसे अपील की कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकले। समाधान होने से लाखों घर ख़रीदारों को घर मिलेगा और 13 साल से जारी समस्या का समाधान होगा। ये बैठक नई दिल्ली में सुषमा स्वराज सेंटर में हुई।

NEFOWA(नेफ़ोवा) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कमेटी के सामने कहा कि घर ख़रीदारों की स्थिति दयनीय है। उन्हें कहीं से राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने समाधान के लिए कई सुझाव सामने रखे और अपील की कि घर ख़रीदारों से एक भी पैसा अतिरिक्त ना लिया जाए और उन्हें घर दी जाए।

समिति के प्रमुख अमिताभ कांत ने कहा उन्हें ग्रेटर नोएडा, नोएडा के घर ख़रीदारों  समस्याएं पता है और वो सभी को सुन रहे हैं। समस्याओं के समाधान के लिए सभी को सुना जा रहा है। वहीं बैठक में नेफ़ोवा उपाध्यक्ष दिनकर कुमार और मिहिर गौतम ने भी समिति के सामने अपने सुझाव रखें और घर ख़रीदारों के हालात बताए।

बैठक में यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी, यूपी के इंफ़्रास्ट्रक्चरल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर मनोज कुमार सिंह, वित्त मंत्रालय के फ़ाइनेंशिय सर्विसेज के सेक्रेटरी डॉ विवेक जोशी, उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हाउसिंग नितिन रमेश गोकर्ण, इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन रवि मित्तल, नेशनल हाउसिंग बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एस के होता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

read: NEFOWA-BIG INITIATIVE-AMITABHKANT ABHISHEK KUMAR-KHABRIMEDIA-LATEST NOIDA-GREATER NOIDA NEWS