दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में दर्ज किया गया है। साथ ही भूकंप के झटके तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए। भूकंप से करीब 30 सेकेंड तक धरती हिली जिसकी वजह से लोग खौफ़जदा हो गए। भूकंप का नाम सुनकर लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तराखंड, पंजाब में भी महसूस किए। झटका करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किया गया. करीब 30 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। चमोली, देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
कैसे आता है भूकंप?
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।