हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) में कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी रहे दीपक चौरसिया ने मीडिया में सफलता पूर्वक 30 साल पूरा कर लिए हैं। इस लंबे सफ़र को याद करके वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने ट्वीट भी किए हैं जिसमें अपने तमाम प्रशंसकों का आभार भी जताया है। दीपक चौरसिया इन दिनों ज़ी न्यूज़ के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘ताल ठोक के’ और ‘कसम संविधान की’ शो होस्ट कर रहे हैं।
पत्रकारिता में अपने लंबे सफर के दौरान उन्होंने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई खास इंटरव्यू किए हैं। उस दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसके अलावा इंटरव्यू वाली इस लिस्ट में पीवी. नरसिम्हा राव, एच.डी देवगौड़ा और आई.के. गुजराल जैसी तमाम राजनीतिक शख्सियतें भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने देश का हर प्रमुख चुनाव भी कवर किया है।
आपको बता दें कि जब दीपक चौरसिया ने मोदी का वर्ष 2002 में इंटरव्यू किया था, उसी समय उन्होंने राजनीति की हवा भांपते हुए मोदी से उनकी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सवाल किया था। इसके बाद वर्ष 2008 में मोदी का एक इंटरव्यू लेते समय भी उन्होंने इस मामले पर बात की थी। इसके अलावा वर्ष 2012 में एक इंटरव्यू में उन्होंने मोदी से साफ-साफ पूछ लिया था कि वह उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहते हैं, क्या आप मुझे शुभकामनाएं देंगे। उस इंटरव्यू में दीपक चौरसिया ने यह भी कहा था कि एक मतदाता के रूप में यह मेरी राय है। इसके अलावा 2014 और 2019 में भी उन्होंने मोदी का इंटरव्यू किया था, जिसमें मोदी ने तमाम मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए थे।
दीपक चौरसिया इससे पहले भारत एक्सप्रेस,’न्यूज नेशन’ में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे और वह पूर्व में ‘दूरदर्शन’, ‘आजतक’, ‘इंडिया न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
ख़बरीमीडिया की तरफ से दीपक चौरसिया को 3 दशकों के शानदार सफ़र के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Deepak-chaurasia, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,AajTak, News Nation, Star News, India News