जल्द आ रहा है बड़ा नेशनल हिंदी न्यूज चैनल

TV
Spread the love

देश के बड़े उद्योगपतियों में से एकअडानी’ (Adani) ग्रुप ने मीडिया इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। खबरों के मुताबिक ग्रुप जल्द ही नेशनल हिंदी न्यूज चैनल(National Hindi News Channel) लॉन्च करने जा रहा है। ग्रुप के बुके में नेशनल के अलावा एक दर्जन से ज्यादा रीजनल चैनल भी होंगे।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने पूर्ण स्वामित्व वाली अपनी सहायक कंपनी (subsidiary) ‘एएमजी मीडिया नेटवर्क्स’ (AMG Media Networks) के गठन की घोषणा की है।

आपको बता दें ‘अडानी ग्रुप’ (Adani Group) पूरी तैयारी के साथ मीडिया इंडस्ट्री में कदम रख रहा है। ग्रुप संजय पुगलिया(Sanjay pugalia) को सीईओ और एडिटर-इन-चीफ के पद पर पहले ही नियुक्त कर चुकी है।

संजय पुगलिया सुदीप्त भट्टाचार्य के साथ मिलकर काम करेंगे और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन टीम को सपोर्ट देंगे। वह प्रणव अडानी को रिपोर्ट करेंगे।  

ये भी पढ़ें- इन 3 दिग्गजों में से कोई एक होगा ‘नवभारत’ का बॉस!

संजय पुगलिया ने हाल ही में ‘क्विंट डिजिटल मीडिया‘ (Quint Digital Media Ltd) में प्रेजिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया था। ‘क्विंट‘ को जॉइन करने से पहले संजय पुगलिया ‘सीएनबीसी आवाज’ (CNBC Awaaz) में एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। संजय पुगलिया को टीवी इंडस्ट्री का अच्छा खासा अनुभव है। सूत्रों के मुताबिक चैनल ने लॉन्चिंग से पहले अच्छे मीडिया हाउस के बड़े और धुरंधर पत्रकारों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।

READ: Nation hindi news channelAdani Groupkhabrimedia, latest Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *