Arnab Goswami: बड़ी ख़बर अर्नब गोस्वामी(Arnab Goswami) के चैनल से आ रही है। ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ (Republic World) ने रश्मि झा को ब्रैंडेड कंटेंट सेल्स हेड नियुक्त किया है। रश्मि झा ने लिंक्डइन प्रोफाइल पर इसे साझा किया है।

लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने, “12 दिसंबर मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जब मैं ARG आउटलायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ में ब्रैंडेड कंटेंट सेल्स की हेड के रूप में नई भूमिका ग्रहण कर रही हूं। इस नई शुरुआत के लिए आभारी हूं और प्रभावशाली सहयोग बनाने व उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। यह वृद्धि, चुनौतियों और कुछ असाधारण निर्माण के लिए समर्पित है!”
रश्मि झा एक अनुभवी सेल्स व ब्रैंड मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं, जो कैंपेन मैनेजमेंट (टीवी लीनियर, सीटीवी, डिजिटल, प्रिंट, रेडियो, ओओएच) और कंटेंट सेल्स में विशेषज्ञता रखती हैं। अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में झा ने कहा है कि वह “नवीन रणनीतियों और प्रभावी क्लाइंट सर्विस के माध्यम से ब्रैंड की वृद्धि और जुड़ाव को बढ़ावा देने के प्रति उत्साही हैं।” इससे पहले, झा TV9 में सहायक महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थीं। वह जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, ग्रीन प्लाई और CNN-IBN से भी जुड़ी रही हैं।
ख़बरी मीडिया की तरफ से रश्मी झा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

