टाइम्स नाउ नवभारत(Times Now Navbharat) में इन दिनों आवाजाही का दौर जारी है। आउटपुट हेड पारितोष चतुर्वेदी संस्थान का साथ छोड़ चुके हैं। कई सारे शो-प्रोड्यूसर्स ने भी अपनी पारी को विराम दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक कुछ और भी कतार में हैं।
इस बीच सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है। चैनल की एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार(Navika Kumar) ने भरी मीटिंग में साफ कर दिया है कि चैनल से कोई जाए चैनल की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। चैनल इंसान से नहीं ब्रैंडिंग से चलता है।
इस बीच नए बॉस रंजीत कुमार ने कामकाज संभाल लिया है। रंजीत कुमार को आउटपुट से संबंधित सभी पावर सौंप दिए गए हैं। दूसरे चैनलों से भी धीरे-धीरे लोग टाइम्स नाउ नवभारत आ रहे हैं। ऐसे में चैनल में रहकर जो Negotiation की कोशिश कर रहे हैं उनके लिए संकेत साफ है।
READ: Times Now Nabharat, Big Breaking News, Tv Media, National News Channel